कस्तूर कमला राइडर्स ने पार्श्वनाथ इलेवन को कड़े मुकाबले मे हराया
रतलाम 7 अक्टुंबर । दक्षिण चन्द्रिका जैन दिवाकरीय डॉ संयमलता म सा, डॉ अमितप्रज्ञा म सा, डॉ कमलप्रज्ञा म सा ओर साध्वी सौरभ प्रज्ञा म सा कि सानिध्य मे नीमचौक जैन स्थानक पर महावीर प्रीमियर लीग धार्मिक प्रश्न मंच प्रतियोगिता विगत दिवस संपन्न हुइ ।
इस प्रतियोगिता कि लिए महासतीयाजी द्वारा बहुत ही जबरद्स्त तैयारी और प्लानिंग के साथ बहुत ही ज्ञानवर्धक, रोमांचक, महावीर को जानो, जैन धर्म को जानों, इतिहास, ज्ञानवर्धक अजब गजब पहेलियां, बेहतरीन मैनेजमेंट की वजह से 2 दिन बहुत ही उल्लासमय खेल भावना वाला माहौल था । 2 रन, चौके, छक्के, रन आउट, एलबीडबल्यू, नो बॉल, वाइड बाल वो सब कुछ था जिससे रोमांच बरकरार रहे। कुल 11 टीमों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। कड़े मुकाबले के फायनल में कस्तूर कमला राइडर्स ने पार्श्वनाथ इलेवन को पराजित कर विजेता टीम का खिताब जीता ।
उक्त जानकारी देते हुए श्रीसंघ मीडिया प्रभारी नीलेश बाफना ने बताया की कस्तूर कमला राइडर्स की आरती मंडलेचा (कप्तान), रीना गांधी, प्रीति मूणत, नीता छिपानी, चंदा मूणत, सोनिका मेहता एवं रेखा चानोदिया ने सहभागिता की पार्श्वनाथ इलेवन में अजय खमेसरा, विनोद बाफना, नवीन गांधी, नीलेश भटेवरा, पारस मेहता, श्रीमती सौलंकी (चेन्नई), भवि गांधी, एवं नैतिक पटवा थे।
सभी टीमों के प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार एवं विजेता एवं उपविजेता टीम को मेडल एवं नगद पुरस्कार जिला रतलाम जेलर साहब लक्ष्मण सिंह भदौरिया एवं संघ के महेंद्र बोथरा, अमृत कटारिया के हाथों से सम्मानित किया गया। इस अवसर आशीष कटारिया, वीरेंद्र कटारिया, सौरभ बोथरा, रितेश मूणत, अभय गांधी सहित कई श्रावक श्राविका मौजूद थे। पुरस्कार के लाभार्थी मांगीलाल सुभाष, कुणाल मण्डलेचा परिवार एवं अनिल, विकास, लक्ष्मीकांत सुराणा परिवार घोड़नदी वाले रहे।