- लायस क्लब रतलाम क्लासिक द्वारा विशाल नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित
- विद्युत मंडल में किया 200 लोगों का परीक्षण
रतलाम 07 अक्टूबर। हमारी नेत्र ज्योति विधाता की अनमोल दिन है शरीर के विभिन्न अंगों में सबसे महत्वपूर्ण अंग हमारे नेत्रों को माना गया है उनकी सुरक्षा सर्वप्रथम होना चाहिए और यदि समय-समय पर उनकी देखभाल परीक्षण होता रहे तो मोतियाबिंद कॉर्निया और अंधत्व जैसी गंभीर बीमारियों से हम बच सकते हैं।
उक्त विचार अंतर्राष्ट्रीय सेवा सप्ताह के अंतर्गत लायंस क्लब रतलाम क्लासिक द्वारा विद्युत मंडल श्रम कल्याण भवन में आयोजित विशाल नेत्र परीक्षण शिविर में लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 3233 जी वन के प्रथम वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन जेपी त्रिपाठी ने व्यक्त किये। आपने कहा कि हमारी सेवा का उद्देश्य मानव मात्र होना चाहिए जिसे हमारी आवश्यकता है हम उसे हर तरह की मदद करने की कोशिश करें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं अधीक्षक यांत्रिक विद्युत मंडल श्री मनोज शर्मा ने कहा कि हमें बहुत अच्छा लग रहा है कि लायंस क्लब क्लासिक द्वारा हमारे परिसर में हमारे श्रमिक भाइयों के लिए नेत्र परिक्षण शिविर लगवा रहे हैंयह अत्यंत प्रशंसनीय है। विभाग के अनेक कर्मचारी मजदूर साथियों को इसका लाभ मिलेगा।
पूर्व रीजन चेयरपर्सन दिनेश शर्मा ने कहा कि नेत्रों की सुरक्षा और देखभाल संपूर्ण शरीर में अत्यंत महत्वपूर्ण है नेत्रदान-महादान कहा गया है मरणोपरांत नेत्रदान की महिमा हम सब देख रहे हैं समाज में एक नई जागृति आई है। नेत्रदान के प्रति लोगों में जागरूकता बड़ी है।
क्लब अध्यक्ष एमके जैन ने कहा कि हमारी सेवा गतिविधियां सेवा सप्ताह में चरम पर है विगत दिवस हमने कई शिविर लगाकर लोगों के हित में कार्य किया है। खासकर यातायात गुड टच बेड टच शिक्षा एवं कैंसर अवेयरनेस को लेकर लोगों को समझाइए दे रहे हैं। श्री भारती, सुरेश कटारिया, राजेंद्र जयसवाल मंचासीन थे। आरंभ में अतिथियों ने मां सरस्वती और मेल्विन जॉन्स के चित्र पर माल्यार्पण कर कर शिविर का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत संदीप निगम, दिनेश शर्मा, शिविर प्रभारी बीके जोशी, दिलीप वर्मा, चेतन पडियार, महेश व्यास, मनीष जोशी, मनीष टॉक, शरद चतुर्वेदी आदि ने किया।