रतलाम 3 अक्टूबर। प्रदेश के जिलों में मानसून काल में प्राकृतिक आपदा/कीट व्याधि/पीला मोजैक/अतिवृष्टि आदि से हुई फसल क्षति हेतु प्रभावितों को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा 3 अक्टूबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सिंगल क्लिक से राहत राशि अंतरण एवं हितग्राहियों से चर्चा की गई है। फसल क्षति के लिए रतलाम जिले में कुल 15065 कृषकों को 142422010 रुपये सिंगल क्लिक से बैंक खातों में अंतरित किए गये। कलेक्टर कार्यालय के एनआईसी कक्ष में विधायक रतलाम ग्रामीण श्री मथुरालाल डामोर, विधायक जावरा श्री राजेश पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शंभूलाल चंद्रवंशी, जिलाध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय, एडीएम डॉ शालिनी श्रीवास्तव, एसडीएम आर्ची हरित, उपसंचालक कृषि श्रीमती नीलम चौहान, अधीक्षक भू अभिलेख श्री मालवीय सहित जनप्रतिनिधि एवं किसान उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा रतलाम जिले के सैलाना के किसान प्रहलाद जी एवं लाखन सिंह पंवार ग्राम सेजावता से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की गई ।जिले के किसानों ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को धन्यवाद दिया ।