तीन दिवसीय आजीविका फ्रेश मेला संपन्न

रतलाम 1 अक्टूबर। मध्य प्रदेश शासन के सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम अंतर्गत जिला प्रशासन रतलाम, मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा स्व सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी और विक्रय हेतु 29 सितंबर से 01 अक्टूबर तक 3 दिवसीय आजीविका फ्रेश मेले का आयोजन सजन प्रभा हॉल अजंता पैलेस में किया गया। मेले का समापन दिनांक 1 अक्टूबर को किया गया। मेले में 25 स्व सहायता समूहों की 32 समूह सदस्यों द्वारा नमकीन, मिक्सचर,चिप्स,फरियाली, भगवान की पोशाक, जैविक सिंदूर, पापड़, सेनेटरी पेड, वर्मी खाद, जैविक खाद लिक्विड क्रॉप बूस्टर, ब्लॉक प्रिंट बेड शीट, रेशम चूड़ी, रुई बाती, दाल ( तुअर, उड़द, मूंग,चना),मक्का का आटा,दलिया ,झूमर, फैंसी झाड़ू, मोमबत्ती, मसाले( हल्दी,धनिया,मिर्च), साबुत जीरा,आचार(आम,लहसुन,मिर्च) , थाई अमरूद आदि उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय का कार्य किया गया।
3 दिवसीय आजीविका फ्रेश मेले में 175 से अधिक महिला उद्यमियों द्वारा शुभारंभ एवं मेले में भागीदारी की एवं नवीन उद्यम स्थापना हेतु उद्यमियों से चर्चा की । सेनेटरी पैड, पोशाक,नमकीन,जैविक खाद एवं मसालों हेतु थोक विक्रेताओ से सामग्री क्रय करने हेतु समूह उद्यमियों से संपर्क किया। आजीविका फ्रेश मेले में उद्यानिकी विभाग के उप संचालक श्री मंगल सिंह डोडवे के द्वारा 9 महिला उद्यमियों के प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम योजना क्रेडिट लिंक स्कीम अंतर्गत आवेदन हेतु साक्षात्कार कर चिन्हित किया।