रतलाम/भोपाल, 24 सितम्बर | मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज यहां शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में भोपाल -सीहोर संसदीय क्षेत्र के सांसद खेल महोत्सव का आतिशबाजी और तालियों की गड़गड़ाहट के बीच तिरंगे गुब्बारे छोड़कर रंगारंग शुभारम्भ किया | इस भव्य आयोजन में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, संगठन महामंत्री हितानन्द शर्मा, भोपाल जिले के प्रभारी एमएसएमई मंत्री चेतन्य काश्यप, स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री राव उदयप्रताप सिंह, खेल युवा मंत्री विश्वास सारंग, पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर, विधायक़गण रामेश्वर शर्मा, भगवानदास सबनानी, विष्णु खत्री, सुदेश राय, महापौर श्रीमती मालती राय और भाजपा पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्तिथी रही. इनके आलावा बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे एवं शिक्षकगण भी आयोजन के साक्षी रहे | खेल महोत्सव में 24 खेलों के लिए 71 हजार से अधिक प्रतिभागियों के पंजोकारण प्राप्त हुए हैं | छात्र छात्राओं ने विभिन्न खेलों की उत्कृष्ट एवं मनमोहक पस्तुतिया दी जिसकी मुख्यमंत्री सहित सभी अतिथियों ने सराहना की । इस खेल महोत्सव के आयोजक सांसद आलोक शर्मा है ।