11 दुकानदारों पर अतिक्रमण व कचरा तथा गंदगी करने पर किया जुर्माना

रतलाम 6 अगस्त । ऐसे दुकानदार जो कि अपनी दुकानों के बाहर सामान रखकर अतिक्रमण कर यातायात बाधित करते हैं व कचरा तथा गंदगी करते है उन पर नगर निगम द्वारा सामान जब्ती व जुर्माने के कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत नगर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए 11 दुकानदारों जुर्माना कर सामान जब्त किया गया।
नगर निगम स्वास्थ्य विभाग व स्पॉट फाईन दल ने लोकेन्द्र टॉकिज, सैलाना बस स्टैण्ड, सज्जन मिल रोड, 80 फीट रोड पर अतिक्रमण व कचरा एवं गंदगी करने पर राजभोग पर 2000, सोनी व चाय-पानी पर 500-500, मंगा भाई, भारत सुनीता, विजय, शिवानी, तेजाभाई, बबीता, भेरूलाल, खेतल रेस्टोरेंट पर 250-250 रूपये का जुर्माना कर भविष्य में अतिक्रमण व कचरा तथा गंदगी ना करने की समझाईश दी। उक्त कार्यवाही स्वास्थ्य अधिकारी राजेंद्र सिंह पवार के निर्देशन में झोन प्रभारी पर्वत हाडे, किरण चौहान, तरुण राठौड, आशीष चौहान, विनयसिंह चौहान के अलावा दीपेश भारती, कमलेश कप्तान, राजू लश्करी आदि के द्वारा की गई।