प्रताप नगर शिव मंदिर उद्यान में होंगे 42 लाख के विकास कार्य

  • सांईनाथ नगर में 3 लाख की लागत से लगेंगे पेवर ब्लॉक
  • महापौर प्रहलाद पटेल ने किया निर्माण कार्य का भूमि पूजन

 

रतलाम 31 जुलाई। वार्ड क्रमांक 29 प्रताप नगर षिव मंदिर उद्यान की बाउण्ड्रीवॉल, ओपन जिम, झूले चकरी व सांईनाथ नगर में पेवर ब्लॉक लगाने के कार्य भूमि पूजन महापौर प्रहलाद पटेल ने विधिवत् पूजा-अर्चना कर किया।
इस अवसर पर निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, मंडल अध्यक्ष मयूर पुरोहित, नेता पक्ष भगतसिंह भदौरिया, महापौर परिषद सदस्य पप्पू पुरोहित, मनोहरलाल राजू सोनी, क्षेत्रिय पार्षद परमानन्द योगी, पार्षद हितेश कामरेड, शक्तिसिंह राठौर, रणजीत टांक, योगेश पापटवाल, पार्षद प्रतिनिधि गौरव त्रिपाठी, विजयसिंह चौहान,आदि उपस्थित थे।
महापौर प्रहलाद पटेल ने प्रताप नगर शिव मंदिर उद्यान में 42 लाख की लागत से बाउण्ड्रीवॉल, ओपन जिम, झूले चकरी लगाई जावेगी व 3 लाख की लागत से सांईनाथ नगर में पेवर ब्लॉक लगाये जायेंगे। वर्तमान निगम परिषद द्वारा नगर के प्रत्येक वार्ड में विकास कार्य करवाये जा रहे है विकास का यह क्रम रूकेगा नही। उन्होने कहा कि नगर विकास हेतु नगर निगम तो अपना कार्य कर ही रही है नागरिकों का भी कर्तव्य है कि रतलाम शहर को स्वच्छ बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।
भूमि पूजन के अवसर पर गोविन्द उपाध्याय, बलराम शर्मा, विरेन्द्र वाफगांवकर, अग्निहोत्रीजी, कल्पना चतुर्वेदी, निधी गौतम, कृष्णा योगी, गोपाल शर्मा, अशोक माहेश्वरी, गुमास्तेजी, दिग्विजय राठौर सहित क्षेत्रिय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।