रतलाम मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिये सीटी स्कैन और एम.आर.आई. मशीन स्वीकृत

एमएसएमई मंत्री चेतन्य काश्यप के आग्रह पर उपमुख्यमंत्री एवं लोक स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने मशीनें लगाने के दिये निर्देश

रतलाम/भोपाल 31 जुलाई । आज सुबह राज्‍य विधानसभा में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री श्री चेतन्‍य कुमार काश्‍यप ने उपमुख्यमंत्री एवं लोक स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री राजेन्‍द्र शुक्‍ल से उनके कक्ष में भेंट की। उन्‍होंने श्री शुक्ल से रतलाम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शीघ्र ही सीटी स्‍कैन और एम.आर.आई. मशीन लगवाने का आग्रह किया, जिसे उपमुख्यमंत्री ने तुरंत स्वीकार कर अधिकारियों को उक्त दोनों मशीनें स्थापित करने के निर्देश दिये।