रतलाम। मुख्यमंत्री मोहन यादव के आगमन पर 27 जून 2025 को नेहरू स्टेडियम मैदान में इनवेस्टमेंट मीट का आयोजन किया गया था आयोजन के लिए इस खेल मैदान में गिट्टी व मोरम के कई डंपर डालकर मैदान को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया मुख्यमंत्री स्वयं इसके लिए 5 करोड़ के अनुदान राशि की घोषणा कर गए परंतु एक माह बीतने के पश्चात भी शहर के एकमात्र खेल मैदान की स्थिति बहुत ही दुखद है आज रतलाम शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया एवं नगर निगम नेता प्रतिपक्ष श्री शांतिलाल वर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस टीम ने मैदान का अवलोकन किया!! मैदान की हालत को देखकर वहीं से निगम आयुक्त अनिल भाना से मोबाइल पर चर्चा की तथा मैदान पर कोई कार्य नहीं चलने की शिकायत की गई एवं जल्द से जल्द इसे सुधारने का कहा गया आयुक्त द्वारा मौसम खुलते ही कार्य पूर्ण करने का आश्वासन दिया।
मैदान की हालत से शहर के खिलाड़ी मैदान में खेलने से वंचित हो रहे हैं । आयोजन के इतने समय बाद भी खेल मैदान को साफ कर व्यवस्थित नहीं किया गया । इसके चलते शहर का बीचो-बीच इस मुख्य खेल मैदान में ना तो खिलाड़ी खेल पा रहे हैं और ना ही वरिष्ठ जन वॉकिंग कर पा रहे हैं! शासन ने खेल मैदान को ठीक करने की दिशा में अब तक कोई कदम नहीं उठाया है । पूरा मैदान में गिट्टी और मुहर्रम पड़ा हुआ है तथा जगह-जगह गड्ढों में पानी भरा हुआ है । मैदान की दुर्दशा मामले को लेकर आंदोलन की तैयारी प्रारंभ कर दी है । खेल मैदान को नष्ट करने से खिलाड़ियों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता रहा है तथा वह अन्य स्थानों पर खेलने जा रहे हैं कई जगह उन्हें खेलने भी नहीं दिया जाता है । यदि शीघ्र इस दिशा में काम नहीं किया जाता हे तो कांग्रेस द्वारा इस मुद्दे को लेकर जल्द ही बड़ा आंदोलन खेल संगठनों एवं आम नागरिकों को साथ में ले कर किया जाएगा।
इस अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा, उपनेता कमरुद्दीन कछवाय, ब्लॉक अध्यक्ष बसंत पंड्या, राजीव रावत, मंसूर अली पटौदी, रश्मि सिंह, सलीम बागवान, जगदीश अकोदिया, प्रदीप राठौड़, हेमंत नेका, रशीद अंसारी, इकरार चौधरी, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं खिलाड़ी उपस्थित थे।