रतलाम 29 जुलाई 2025। कलेक्ट्रेट कार्यालय में आज मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में कलेक्टर श्री राजेश बाथम एवं एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव ने आवेदकों से आवेदन प्राप्त किये। जनसुनवाई में 68 आवेदन प्राप्त हुए। निराकरण योग्य आवेदनों का मौके पर ही उपस्थित विभागीय अधिकारियों से निराकरण करवाया गया एवं शेष आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने के लिए संबंधित विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया गया।
जनसुनवाई में आवेदक मुकेश पिता मोहनलाल निवासी ग्राम उकेडिया तह. जावरा ने बताया कि वह पैर से विकलांग है काम नही कर पाने के कारण परिवार का पालन पोषण करने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। फ्रुट या सब्जी ठैला के लिए आर्थिक सहायता हेतु आवेदन दिया। आवेदक को रेडक्रॉस द्वारा 10,000 रूपए की आर्थिया सहायता की स्वीकृति दी गई। आवेदक मांगीलाल पिता कन्हैयालाल निवासी रत्नेशवर रोड़, रतलाम ने आवेदन दिया कि प्रार्थी की उम्र 75 वर्ष है और पत्नी भी दोनो पैरो से विकलांग है जिस कारण परिवार में कोई कमाने वाला नहीं है। पत्नी आए दिन बीमारी से ग्रसित रहती है। आवदेक को ईलाज हेतु शासन द्वारा 10,000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। आवेदक श्रुति रांका निवासी रतलाम ने आवेदन दिया कि वह हिमीफीलिया की गंभीर बीमारी से ग्रस्त है। ईलाज हेतु फेक्टर 10 की आवश्यकता है। कलेक्टर द्वारा कार्यवाही हेतु रेडक्रॉस को निर्देशित किया एवं रेडक्रॉस सोसाईटी से ईलाज हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की गई।
जनसुनवाई में आवदेक शांतिबाई पति राधेश्याम निवासी ग्राम पिपलिया सिसोदिया तहसील आलोट ने बताया कि उसकी कृषि भूमि का रिकार्ड वर्ष 1995 के बाद से नही मिल रहा है, वर्तमान में नकलों में किसी अन्य व्यक्ति का नाम दिखाई दे रहा है। उक्त त्रुटि को सुधारने हेतु तहसील कार्यालय आलोट से रिकार्ड प्राप्त नही हो पा रहा है। कार्यावाही हेतु एसडीओ आलोट को निर्देशित किया। ग्रामवासी ग्राम डाबड़ी जनपद पंचायत बाजना द्वारा आवदेन दिया कि प्रा. वि. डाबड़ी का प्राथमिक शिक्षक नाथूलाल डामर शराब पीकर शाला का संचालन करता है, बच्चो के साथ अभद्र व्यवहार एवं मारपीट करता है। कभी-कभी स्कूल खोलता है। उक्त शिक्षक बीएलओ है, कार्य में लापरवाही करता है। कार्यावाही हेतु सहायक संचालक जनजातीय कार्य विभाग को निर्देशित किया।
जनसुनवाई में आवेदक सपना देवड़ा निवासी रतलाम ने आवेदन दिया कि राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत पेंशन मिलती थी लेकिन कुछ माह से पेंशन नही आ रही है। कार्यवाही हेतु सीईओ जनपद रतलाम को निर्देशित किया।