लायंस क्लब रतलाम एक्टिव का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
रतलाम। लायंस क्लब इंटरनेशनल जिसकी पूरी दुनिया में 200 से अधिक देशों में शाखाएं क्रियाशील है, जो पूरी दुनिया का सबसे बड़ा सेवा संगठन है जो हजारों लाखों गरीबों की दिन-रात सेवा में जुटा हुआ है, जिसके लगभग 14 लाख सदस्य अपने समर्पण और निष्ठा से इस वैश्विक संगठन के उद्देश्यों को पूरा करने में लगे हुए हैं, जो हमेशा एक से दूसरे को जोड़ने का संदेश देता है ऐसे संगठन से जुड़कर गर्व की अनुभूति करें और सेवा महायज्ञ में अपनी आहुति प्रदान करें। क्योंकि पीड़ित मानव सेवा के लिए इससे बेहतर प्लेटफॉर्म दुनिया में कोई और नहीं है।
उपरोक्त विचार लायंस क्लब रतलाम एक्टिव के 16 वें स्थापना समारोह में उपस्थित लायंस पदाधिकारियों तथा गणमान्य जनों को संबोधित करते हुए नागपुर से पधारे एल.सी. आई.एफ. एरिया लीडर लायन टीवी श्रवण कुमार ने व्यक्त किये। आपने कहा कि लायनवाद हमें अनुशासित जीवन जीना सिखाता है, समाज में उच्च-नीच अमीरी-गरीबी के फासले को दूर करने की प्रेरणा और हिम्मत प्रदान करता है। हमारी तमाम सेवा गतिविधियां और स्थाई प्रोजेक्ट इसी बात की घोषणा करते हैं और समाज के समग्र वर्ग का सहयोग हमें इसी विश्वास और भरोसे के कारण मिलता है।
मंचासीन अतिथिद्वय एल.सी. आई.एफ. वाईस एरिया लीडर शरद मेहता, पी डी जी लायन सतीश भल्ला, अंबेश श्रीवास्तव ने विस्तार से एलसीएफ डोनेशन और अन्य सेवा प्रकल्पों के बारे में जानकारी दी। रीजन चेयरपर्सन लायन प्रेमलता दवे, झोन चेयरपर्सन अर्चना अग्रवाल, रीजन सचिव नीरज सुरोलिया, मंचासीन रहे। आरंभ में अतिथियों ने लायनवाद के जनक मेल्विन जॉन्स के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सभा आरंभ करने की घोषणा निवृत्तमान हो रहे अध्यक्ष कार्ल वार्ड ने की। राष्ट्रगान ध्वज वंदना लायन सोनाली पोरवाल ने प्रस्तुत की। अतिथियों का स्वागत कार्ल वार्ड, निलेश पोरवाल सुनील के जैन, संतोष चाणोदिया, शोभा चणोदिया, चितरंजन लुणावत, प्रकाश कोठारी, अलका पोरवाल, बलराम डोडिया, दिनेश पोरवाल, राज पोरवाल घनश्याम यादव ने किया। अतिथि परिचय केजार हुसैन बोहरा ने दिया।
इस अवसर पर वर्ष 25 26 के नए अध्यक्ष ला निलेश पोरवाल, सचिव सुनील के जैन, कोषाध्यक्ष संतोष चाणोदिया सहित नवीन सदस्यगण राज पोरवाल, अमी राज पोरवाल, आयुष कोठारी, अदिति कोठारी, यश पोरवाल, अनुष्का पोरवाल, शितांशु श्रीवास्तव, रितिका श्रीवास्तव, गणेश चौहान ज्योति चौहान डॉक्टर एम एल बर्मन, डॉ अलका तोमर ने सदस्यता ग्रहण की। मनोनीत अध्यक्ष निलेश पोरवाल ने आगामी सेवा गतिविधियों तथा अन्य कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए क्लब के वरिष्ठ सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर लायंस क्लब एक्टिव द्वारा संचालित लायन डायग्नोसिस सेंटर के विस्तार की घोषणा की। जिसके अंतर्गत अगले माह से वहां कार्डियोलॉजिस्ट सुविधा इको सुविधा भी विशेष पैकेज के साथ उपलब्ध रहेगी। कार्यक्रम में वरिष्ठ लायन वीणा छाजेड़ रवि बोथरा, झोन चेयर पर्सन सरोज ओझा, सुनील जैन एडवोकेट, सुरेश कटारिया, महेश व्यास, डॉ रतन खंडेलवाल, जगदीश सोनी, कुलदीप द्विवेदी, विक्की जैन, विजय बोहरा, निमिष व्यास, संजय गुनावत, एम.के जैन, संदीप निगम, शरद चतुर्वेदी चेतन परिहार, दिलीप वर्मा, पुष्पा वासन, सुनीता पाठक, संतोष पुरोहित, बीके जोशी, संतोष जोशी, सहित अनेक लायन सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन लायन दिनेश शर्मा, विक्रम सिसोदिया ने किया तथा आभार सुनील के. जैन ने व्यक्त किया।