योजनाओं का लाभ लेने हेतु नागरिक समग्र ईकेवाईसी अनिवार्य रूप से करवायें

रतलाम । रतलाम शहर के समस्त नागरिको को सूचित किया जाता है कि मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार दिनांक 15 अगस्त 2025 तक सभी नागरिको की समग्र मलब करवाई जाना अनिवार्य है। अतः समस्त नागरिक अपने परिवार की समग्र आई.डी. को चेक करे अगर समग्र मलब नही हुई है तो नगर निगम कार्यालय नजदीकी सीएससी सेन्टर/अपने मोबाईल के माध्यम से मलब करना सुनिश्चित करें। नागरिक समग्र ईकेवाईसी स्वंय भी कर सकते हैं। दिनांक 15 अगस्त 2025 तक आपके द्वारा समग्र मालब नहीं करवाई जाती है तो आप शासन की योजनाओं से वंचित रह सकते हैं ।