शासकीय कन्या महाविद्यालय रतलाम में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ

रतलाम 25 जुलाई । शासकीय कन्या महाविद्यालय रतलाम में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तहत 26 जुलाई 2025 को भारती एक्सा लाइव इंश्योरेंस द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन 2024-25 में उत्तीर्ण स्नातक एवं स्नातकोत्तर छात्राओं हेतु एजेंसी बिजनेस मैनेजर (ऑन रोल एवं पार्ट टाइम एडवाइजर) पद हेतु लगभग 30 छात्राओं ने साक्षात्कार दिए एवं कु रितिका पांचाल, कु प्रांजल परिहार एवं खुशबू नायर इन छात्राओं का चयन किया गया। चयनित छात्राओं को महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मंगलेश्वरी जोशी, कैरियर प्रकोष्ठ प्रभारी एवं टी पी ओ डॉ. माणिक डांगे, डॉ. नेहा पंडित, प्रकोष्ठ सदस्य डॉ. मधु गुप्ता, डॉ. सुरेश चौहान, डॉ. बी.एस. बामनिया, प्रोफेसर सौरभ गुर्जर, प्रोफेसर अनुष्का सिंह आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित की। भारती एक्सा से श्री सुदीप टांक श्री हर्षिता शर्मा एवं सुश्री मेघा सोनी उपस्थित थे।