समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न

रतलाम 28 जुलाई । सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने जनकल्याण के मुद्दो से संबंधित सीएम हेल्पलाईन, समयावधि पत्रो, समग्र ई-केवायसी, संबंधित योजनाओं की विभाग वार समीक्षा कर विभाग प्रमुखों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव एवं जिला पंचायत सीईओ श्री श्रृंगार श्रीवास्तव सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने श्रम विभाग, सिंचाई विभाग, स्वास्थ्य विभाग को सी.एम हेल्पलाईन की ग्रेडिंग सुधारने की चेतावनी दी गई एवं सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया कि कोई भी शिकायत नॉन अटेंण्ड न रहें। नगर पालिका निगम को सड़कों, स्कूलों, कॉलेजों में बारिश के कारण उगने वाली झाड़ियां को कटवाने एवं साफ-सफाई करवाने के निर्देशित किया।
जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूल में वितरित होने वाली किताबें एवं साईकलों के वितरण की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। सभी शासकीय स्कूल, छात्रावासों एवं आंगनवाड़ी भवनों का निरीक्षण करें। स्कूलों, आंगनवाड़ी एवं छात्रावासों भवनों में मरम्मत की अवश्यकता हो तो मरम्मत का कार्य करवाए। जो भवन जीर्णशीर्ण हालत में है उन्हें जर्जर घोषित करने की कार्यवाही कर डिस्मेंटल करवाए। जर्जर भवनों में स्कूल, आंगनवाड़ी का संचालन नही किया जाए। प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत आने वाली सड़को पर विजिट करें, जहां मेंटेंनेंस की आवश्यकता हो वहां काम करवाए। स्कूल/कॉलेजों में सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी दें।
बैठक में कलेक्टर श्री बाथम ने बताया कि संपूर्णता अभियान के तहत आकांक्षा हॉट एक सप्ताह के लिए आयोजित किया जाएगा। जिसमें महिला बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, एमएसएमई, अजीविका मिशन आदि द्वारा स्थानीय वस्तुओं, कृषि उत्पाद, जीआई टेग उत्पाद, ओडीओपी का हाट लगा सकते है। बैठक में कलेक्टर श्री बाथम ने निर्देशित किया कि अंकुर अभियान के तहत सभी शासकीय कार्यालय प्रमुख अपने कार्यालय परिसर में जितना अधिक हो उतने पौधे़ लगाए एवं वायुदूत एप पर फोटो अपलोड करे।