सर्व ब्राह्मण सभा द्वारा धूमधाम से मनाया सुहाग का पर्व हरियाली तीज

रतलाम । सर्व ब्राह्मण सभा द्वारा हरियाली तीज का पर्व माईजी की कुटिया छतरी पुल पर बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सभी महिलाओं ने झूला झूलकर भजनों का आनंद लेते हरियाली तीज बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनायी गयी। इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण सभा अध्यक्ष सुनीता पाठक ने सभी को बधाई देते हुए सुहाग की वस्तुएं भेंट की उन्होंने कहा कि विगत कई वर्षों से यह त्यौहार मनाया जा रहा है जिसकी शुरुआत (कालिका माता मंदिर) पुष्पा पुजारी ने की थी। हम निरंतर निर्वहन कर रहे हैं और आगे भी निरंतर करते रहेंगे निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा ने सभी महिलाओं को हरियाली तीज की बधाई देते हुए पर्यावरण पर जागरूक रहकर एक पौधा रोपण और पॉलिथीन निषेध का संदेश दिया इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही तथा आभार प्रथमा कौशिक ने माना।