30 किलो चांदी से भगवान श्री का सिंहासन बनवाया जाएगा
रतलाम । दिनांक 27 अगस्त 2025 से प्रारंभ हो रहा है 10 दिवसीय श्री गणेश उत्सव को भव्य और विशाल रूप से आयोजित करने हेतु श्री नित्य चिंता हरण गणपति जी मंदिर पैलेस रोड ट्रस्ट श्री गणेश सत्संग मंडल की बैठक का आयोजन किया गया बैठक के साथ मंदिर के दान पत्र को भी खोला गया।
इस अवसर पर विशेष रूप से मंदिर के वरिष्ठ ट्रस्टी एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य निमीष व्यास समाजसेवी ओम प्रकाश सोनी श्रीमाली ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष नयन व्यास की उपस्थिति में दान पत्र को खोला गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि गणेश उत्सव के पश्चात भक्तों के सहयोग से भगवान श्री नित्यहरण गणपति जी, भगवान श्री अर्धनारेश्वर एवं वेद माता गायत्री जी के लिए 30 किलो चांदी का सिंहासन बनवाया जाएगा तथा मंदिर के दीवाल एंव फर्श पर ग्रेनाइट लगाने का कार्य किया जाएगा।
गणेश उत्सव पर भगवान श्री गणपति जी महाराज को 10 दिवसीय स्वर्ण बर्क का चोला चढ़ाया जाएगा। गणेश चतुर्थी पर मंदिर ट्रस्ट समिति की ओर से 11000 लड्डू का वितरण किया जाएगा एवं प्रतिदिन शाम को विशेष आरती एवं चार से पांच हजार भक्तों के मान से प्रसादी बनाई जाएगी। 10 दिवसीय श्री गणेश उत्सव पर मंदिर के अंदर और बाहर लाइट डेकोरेशन फ्लावर डेकोरेशन एवं टेंट डेकोरेशन किया जाएगा।
दस दिवसीय श्री गणेश उत्सव पर विराट मूर्ति की स्थापना की जाएगी तथा गणेश विसर्जन पर रात्रि में मंदिर से चल समारोह एवं झांकी का आयोजन भी किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता ट्रस्ट अध्यक्ष जनक नागल, मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य निमिष व्यास, समाज सेवी ओम सोनी, श्रीमाली ब्राह्मण समाज अध्यक्ष नयन व्यास,पार्षद धर्मेन्द्र रांका, ट्रस्ट के सचिन सिंह देवड़ा, राहुल शर्मा एडवोकेट, रत्ना पाल, सारिका दवे, नवयुवक मंडल अध्यक्ष अमित सिंह देवड़ा, श्रेयांश मोदी, मनिष सोलंकी ऋषभ शर्मा, कालू सोलंकी, नरेंद्र सिंह चौहान, अजय यार्दे, संजय पेमाल, अशोक गुर्जर, महिपाल सिंह, बलवंत सिंह पवार, गोपाल शर्मा, सुनील माली, हेमंत सिंह ठाकुर, धर्मेंद्र शर्मा , सरोज कपूर, संगीता कपूर, सपना दुबे, मुकेश व्यास, राजीव शर्मा, वासुदेव बैरागी, भोला बैरागी, सत्यम अवस्थी, संजय राठौर , निखिल शर्मा, गोविंद सिंह चौहान, दीपक शर्मा टिल्लू आदि विशेष रूप से उपस्थित हुए । दान पत्र से 500 के 109 नोट, 200 के 58 नोट, 100 के 595 नोट, 50 के 826 नोट, 20 के 2158 नोट, 10 के 2662 नोट , 5 के 11 नोट एवं सिक्के करीब 38000 रुपए के प्राप्त हुए।