सांवरिया सेठ की पदयात्रा पर निकले दल का परस्पर द्वारा स्वागत

रतलाम।  प्रतिवर्ष सांवरिया तीर्थ पर निकलने वाले पैदल यात्री संघ का संस्था परस्पर के सदस्यों ने स्वागत कर शुभकामनाएं व्यक्त की। उल्लेखनीय है कि समाजसेवी सांवरिया सेठ भक्त विनोद राठौड़ विगत 20 वर्षों से पैदल दल के साथ सांवरिया सेठ की यात्रा कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज भक्तों का जत्था प्रातः 8:00 बजे सांवलिया सेठ के लिए रवाना हुआ। पद यात्रियों का स्वागत संस्था परस्पर द्वारा माणक चौक मैं किया गया। इस अवसर पर संरक्षक अभय सुराणा, सचिन मिलन राखेचा, महेश व्यास, सोनू व्यास, कमलेश पालीवाल, प्रीतम भरगट, सुभाष नागोरी, चंदन राठौर,  सोनू व्यास, रमेश पोरवाल आदि उपस्थित थे।