उमंग – उच्च शिक्षा हेल्थ एवं वेलनेस कार्यक्रम’ का सफल आयोजन

रतलाम 25 जुलाई । मध्य प्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग तथा उच्च शिक्षा विभाग के समन्वय से ‘उमंग – उच्च शिक्षा हेल्थ एवं वेलनेस कार्यक्रम’ का आयोजन प्रधनमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, रतलाम में प्राचार्य डॉ. मिलिन्द डांगे की अध्यक्षता में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा 12 जनवरी 2025, स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर स्वामी विवेकानंद युवा लोक शक्ति मिशन के अंतर्गत किया गया था। इस महत्त्वाकांक्षी पहल के प्रथम चरण में प्रदेश के 68 शासकीय महाविद्यालयों को चुना गया, जिनमें रतलाम का यह महाविद्यालय भी शामिल रहा।
कार्यक्रम के प्रथम चरण में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता पर केंद्रित सत्र आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग रतलाम की ओर से विभिन्न विषय-विशेषज्ञों द्वारा छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन प्रदान किया गया। प्रमुख विशेषज्ञों में शामिल रहेः डॉ. प्रहलाद पाटीदार सहायक प्राध्यापक, मानसिक रोग विभाग, मेडिकल कॉलेज रतलाम, डॉ. अंचला दीक्षित क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट, श्रीमती अंजू खेतवास सीनियर नर्सिंग ऑफिसर, सुश्री पूजा भाटी परामर्शदाता उमंग क्लिनिक मेडिकल कॉलेज रतलाम। विशेषज्ञों द्वारा मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता, तनाव प्रबंधन, एवं जीवन कौशल विकास जैसे विषयों पर विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किए गए। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और उन्हें विभिन्न स्वास्थ्य मोबाइल ऐप्स से भी जोड़ा गया, जिससे वे अपने स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक जानकारी डिजिटल माध्यम से प्राप्त कर सकें।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे उमंग कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. रूपेंद्र फरस्वाण ने बताया कि आगामी 2 से 3 महीनों में इस कार्यक्रम का द्वितीय चरण भी आयोजित किया जाएगा, जिसके अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में हेल्थ कैंप लगाए जाएंगे। इन शिविरों में विद्यार्थियों का मेडिकल चेकअप किया जाएगा, जिससे उनका समग्र स्वास्थ्य मूल्यांकन सुनिश्चित हो सकेगा। कार्यक्रम के अंत में सुश्री राधा निनामा द्वारा सभी विषय विशेषज्ञों का आभार प्रकट किया गया।