रतलाम 25 जुलाई । प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून 2024 एक पौधा माँ के नाम रोपित कर अभियान का शुभारम्भ किया गया। उक्त अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा आह्वान किया गया कि सामुदायिक एवं जनसहयोग से इस राष्ट्रव्यापी अभियान में सभी नागरिक जुड़े व एक पेंड़ माँ के नाम रोपित कर उसकी सुरक्षा एवं बड़ा होने तक देख रेख करने का संकल्प ले। अभियान को 30 सितम्बर 2025 तक पूर्ण उत्साह एवं व्यापक रूप से मनाये जाने हेतु सभी आम नागरिको से जिला प्रशासन अपील कर रहा है।
हरित क्षेत्र में वृद्धि कर पर्यावरण को स्वच्छ रखने व प्रकृति की प्राणवायु को समृद्ध रखने के उद्देश्य से सभी आम नागरिक स्वेच्छा से सभी नगरों एवं गांवो में ’’एक पेड़ माँ के नाम’’ पौधा रोपित कर सेल्फी के साथ फोटो को वायुदूत एप की लिंक https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mpssdi.epcoplantation&pli=1 पर गुगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर अंकुर पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड करे। फोटो अपलोड के पश्चात पोर्टल द्वारा ही ’’एक पेड़ माँ के नाम’’ का प्रमाण-पत्र प्राप्त किया जा सकता है ।