बाजना(रतलाम)
लालपुरा में हरियाली यात्रा के साथ नवांकुर सखी कार्यक्रम संपन्न
कुंदनपुर सेक्टर के आदर्श ग्राम लालपुरा में नवांकुर संस्था एवं जन अभियान परिषद के तत्वावधान में नवांकुर सखी – हरियाली यात्रा कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं, बालिकाओं एवं ग्रामवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना रहा। प्रतिभागियों ने बीजों को वृक्ष बनने तक संरक्षण का संकल्प लिया, जिससे ग्राम स्तर पर हरियाली को बढ़ावा मिल सके।
कार्यक्रम में नवांकुर संस्था से नगजी चरपोटा, विकासखंड समन्वयक निर्मल अमलियार, वाग्धारा संस्था से आभा चरपोटा एवं परामर्शदाता राजेंद्र चरपोटा की विशेष उपस्थिति रही।
इस अवसर पर महिलाओं को बीज रोपित थैलियों का वितरण भी किया गया, जिससे वे अपने घरों और गांवों में पौधरोपण कर सकें।