लायंस क्लब ऑफ रतलाम का 66 वां पद ग्रहण समारोह सम्पन्न
रतलाम। लायंस क्लब ऑफ रतलाम का 66 वां पद ग्रहण समारोह बड़बड़ रोड़ स्थित एक निजी रिसोर्ट में शपथ विधि अधिकारी लायन कुलभूषण मित्तल तथा मुख्य अतिथि एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान तथा माँ कालिका एवं लायंस के जनक मेल्विन जॉन्स के समक्ष दीप प्रज्जवलन से हुई । अतिथियों का स्वागत ला. अमर सारस्वत, मंगल पिरोदिया, बाबूलाल चौधरी एवं सदस्यों द्वारा किया गया।
सर्वप्रथम पूर्व वर्ष के अध्यक्ष कुलदीप त्रिवेदी ने अपने कार्यकाल की सम्पूर्ण सेवा गतिविधियों की जानकारी सदन को उपलब्ध करवाई। इसके पश्चात शपथ विधि अधिकारी कुलभूषण मित्तल ने वर्ष 2025-26 नवीन अध्यक्ष लायन दिनेश कुमार, सचिव लायन योगेश तिवारी, कोषाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र नलवाया तथा उपाध्यक्ष रामनारायण मौर्य को अपने विशिष्ट अंदाज में सभी को शपथ प्रभु श्रीकृष्ण की प्रतिमा के समक्ष अक्षत छोड़ कर दिलाई तथा सेवा संकल्प दिलाया कि वे सम्पूर्ण वर्ष अपने दायित्व का निर्वाहन पूरे मन से करेंगे एवं सेवा गतिविधियों में लायंस के प्रकल्पों को आगे बढ़ाएंगे । पूर्व अध्यक्ष कुलदीप त्रिवेदी ने नवीन अध्यक्ष दिनेश कुमार को कॉलर पहनाकर एवं पिन लगाकर पद ग्रहण करवाया।
लायंन कुलभूषण मित्तल ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में बताया कि लायंस क्लब सेवा के अपने 109 वे वर्ष प्रवेश कर चुका है और लायंस क्लब इंटरनेशनल के वर्तमान प्रैसिडेंट लायन ए.पी.सिंह सम्पूर्ण विश्व में भारत का परचम लहराएंगे तथा सम्पूर्ण विश्व में इस वर्ष के लायंस के सभी कार्यक्रमों में भारत वर्ष का झंडा सर्वप्रथम फहराया जाएगा तत्पश्चात ही उस देश के झंडे को फहराया जाएगा । यह हमारे और हमारे देश के लिए विशिष्ट गौरव की बात रहेगी ।
मुख्य अतिथि एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव ने अपने उदबोधन की शुरुआत संत तुलसीदास के दोहे ”परहित सरिस धर्म नहीं कोई ÓÓ से शुरुआत करी । जिसमें उन्होंने बताया कि मनुष्य में आदमी होना बहुत जरूरी है । इंसानियत का होना बहुत जरूरी है । प्रत्येक व्यक्ति में जब तक आदमी या इंसानियत नहीं होगी तब तक वह दूसरों के दुख दर्द को नहीं समझ पाएगा । मनुष्य अधिकारी या मालिक तो बन जाता है पर आदमी नहीं बन पाता। उन्होंने लायंस क्लब रतलाम के चल रहे विभिन्न सेवा प्रकल्पों की सराहना करते हुए कहा कि लायंस क्लब जनसेवा के क्षैत्र में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है तथा लायंस क्लब कोमेडिकल के क्षेत्र में और भी सेवा कार्य करने की महत्ती जरूरत है । जिससे आम इंसान को स्वास्थ्य जरूरत समय पर कम मूल्यों में पर मिल सकें । उन्होंने वर्तमान क्लब को सरकार के साथ विभिन्न सेवा कार्यो के समय-समय पर सहभागिता करने हेतु संस्था को प्रेरित किया ।
नवीन अध्यक्ष दिनेश कुमार ने संबोधित करते हुए अपने विभिन्न सेवा प्रकल्पोंं की जानकारी दी जिसमें सबसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट रतलाम शहर में विभिन्न स्थानों पर विचरण कर भिक्षावृत्ति करने व्यक्तियों को वजन मशीन देकर उनको रोजगार के लिए प्रेरित करना ताकी उनके जीवन को एक नई दिशा मिल सके ।
अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह लायन विक्की जैन, लायन संजय गुणावत एवं लांयन सदस्यों ने प्रदान किए। कार्यक्रम का संचालन लायन सुनील जैन एवं विक्की जैन ने किया तथा आभार विजय व्होरा ने माना। कार्यक्रम में ला. दिनेश गेहलोत, ला. स्नेह सचदेवा, ला. गोपाल जोशी, ला. नीरज सुरोलिया, ला. प्रवीण रामावत, ला. दिनेश शर्मा, ला. वीणा छाजेड़, ला. सुलोचना शर्मा एवं बड़ी संख्या लायन सदस्यों सहित वरिष्ठजन, समाजसेवी उपस्थित रहे।