श्री धर्मदास जैन श्रीसंघ व संघ की विभिन्न संस्थाओं द्वारा किया गया आयोजन
रतलाम, 21 जुलाई। मालव केसरी प्रसिद्ध वक्ता, महाराष्ट्र विभूषण श्री सौभाग्यमलजी म.सा. की 41 वीं पुण्यतिथि पर श्री धर्मदास जैन श्रीसंघ के तत्वावधान में गौ सेवा का पुनीत कार्य कर पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर श्रीसंघ के श्रावक-श्राविकाएं, अणु मित्र मंडल आदि संस्थाओं के पदाधिकारी और सदस्यगण बड़ी संख्या में त्रिवेणी रोड स्थित बकरा शाला में एकत्रित हुए। श्री धर्मदास जैन श्रीसंघ के अध्यक्ष रजनीकांत झामर व प्रचार सचिव ललित कोठारी ने बताया कि यहां श्रीसंघ और संघ की समस्त संस्थाओं की ओर से गायों को गुड़ , रोटी, लापसी, पशु आहार आदि सामग्री खिलाई गई। यहां पर सभी ने नवकार महामंत्र के सामूहिक जाप भी किए। जीव मैत्री परिवार के दीपक कटारिया ने यहां पर मालव केसरी श्री सौभाग्यमलजी म. सा. के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला और गौ सेवा पर भी विस्तृत जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में समस्त संस्थाओं के साथ-साथ पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ छोटे बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित थे। त्रिवेणी रोड़ स्थित बकरा शाला में पशु आहार पहुंचाया गया। जीव मैत्री परिवार ने श्रीसंघ और समस्त संस्थाओं के प्रति धन्यवाद और आभार प्रेषित करते हुए कहा कि वास्तव में मानव सेवा, गौसेवा आदि करने वाली इस तरह की संस्थाएं साधुवाद के योग्य है, जो इस तरह का पुनीत कार्य कर पुण्य अर्जित करते है। श्रीसंघ के सदस्यों ने बताया कि ऐसा सेवा कार्य करने से सभी सदस्यों को अकल्पनीय सुकून मिलता है। समस्त संस्थाओं के पदाधिकारी व सदस्यगण अपने अति व्यस्ततम समय में से महत्वपूर्ण प्रंसगों को स्मरण रखकर मानव सेवा, गौसेवा आदि पुनीत कार्य करने का बीड़ा उठाकर पुण्य लाभ ले ही लेते है। इस अवसर पर श्री संघ के महामंत्री विनय लोढ़ा, वरिष्ठ कनकमल नलवाया, अणु मित्र मंडल के अध्यक्ष रितेश मांडोत, पूर्व अध्यक्ष नवदीप मूणत, महामंत्री विकास पितलिया, उपाध्यक्ष अभय लोढ़ा, संदीप चौपडा, रत्नेश मोदी, महेश कटकानी, अंकित गांधी, निखिलेश कोठारी, तुषार संघवी, अर्हम वोरा, जय तलेरा, लोकेश मांडोत आदि उपस्थित थे।