बाजना(रतलाम)
शुभम पालरेचा
नगर की सुंदरता को अतिक्रमण का ग्रहण लग गया हे ।नगर में अतिक्रमण को सकती से हटाने को लेकर हुए तमाम दावे खोखले साबित होते दिखाई दे रहे हे । नगर में अतिक्रमण हटाने को लेकर बड़े दावे हवा हवाई नजर आ रहे हे ।नगर में बढ़ते अतिक्रमण को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर ग्राम पंचायत की किर किरी हुई हे,उसके बाद पंचायत प्रशाशन ने सड़कों पर उतरकर अतिक्रमण धारियों पर किस प्रकार कार्यवाही की जावे यह तय अभी तक नहीं हो पाया हे ।
आखिर नगर की सरकार अतिक्रमण धारियों को हटाने पर इतना विचार विमर्श क्यों करती नजर आ रही हे ।यह समझ से परे नजर आ रहा हे ।
नगर में लबे अंतराल के बाद अतिक्रमण को लेकर बड़ी मुहिम की उम्मीद अब ठंडे बस्ते में जाते दिख रही हे तमाम नोटिस,मुनादी ओर अन्य सूचनाओं का दौर पंचायत द्वारा कई बार किया गया लेकिन आज तक पंचायत द्वारा नगर की सुंदरता के लिए अतिक्रमण को सकती से हटाने में सफल नहीं हो पा रही हे ।
बढ़ते अतिक्रमण धारियों के हौसले भी शायद इस लिए बुलंद हे क्योंकि पंचायत प्रशाशन अतिक्रमण धारियों पर ठोस कार्रवाई नहीं करता ।
नगर की सरकार को जल्द ही अतिक्रमण के मुद्दे को हल निकलने के लिए ठोस प्रयास करने की आवश्यकता है।