स्वच्छता सहभागियों को महापौर प्रहलाद पटेल ने दिया धन्यवाद
रतलाम । स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत प्रदेश की आठ नगरीय निकाय तथा ऐसे निकाय जिन्होने अपना शानदार प्रदर्शन कर स्वच्छता सेवाओं को बेहतर बनाने व 50 हजार से 3 लाख आबादी वाले 824 शहरों में रतलाम शहर को 32वीं रैंकिग प्राप्त होने पर महापौर प्रहलाद पटेल ने नगर के नागरिकों, जनप्रतिनिधियों स्वच्छता कार्य से जुड़े अधिकारी एवं कर्मचारियों का धन्यवाद व्यक्त किया।
17 जुलाई को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के माननीय राश्ट्रपति महोदय द्वारा राष्ट्रीय स्वच्छता सम्मान समारोह में प्रदेश के आठ नगरीय निकाय क्रमशः इंदौर, उज्जैन, बुदनी, भोपाल, देवास, शाहगंज, जबलपुर व ग्वालियर को विभिन्न श्रेणियों में सम्मान प्राप्त हुआ। 50 हजार से 3 लाख आबादी वाले शहरों में रतलाम शहर ने 32वीं रैंकिग प्राप्त हुई पिछले वर्ष यह रैंकिग 46 थीं। रतलाम शहर में 1 वर्ष में स्वच्छता में काफी सुधार हुआ है इस हेतु नागरिक, जनप्रतिनिधी, स्वच्छता कार्य से जुड़े अधिकारी एवं कर्मचारी धन्यवाद के पात्र है।
स्वच्छ भारत मिशन (शहरी), मिशन संचालक, नगरीय प्रशासन एवं विकास मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार 17 से 30 जुलाई चलाये जा रहे ‘‘धन्यवाद मध्यप्रदेश’’ अभियान के तहत महापौर प्रहलाद पटेल ने नागरिकों, जनप्रतिनिधियों स्वच्छता कार्य से जुड़े अधिकारी एवं कर्मचारियों धन्यवाद देते हुए लिखा कि स्वच्छ भारत मिशन के आगाज के साथ ही मध्यप्रदेश ने इसे एक जन अभियान के रूप में अंगीकार किया। इन वर्षो के दौरान हम सभी ने हमारे प्रदेश को स्वच्छ बनाया और स्वच्छता को एक संस्कार के रूप में स्वीकार्य भी बनाया। हमने घर, मोहल्ले, गलियों, चौराहों के साथ जलाशयों और जलधाराआें के तटों पर स्वच्छता की आभा बिखेर दी। इसीलिए आज मध्यप्रदेश देश के सर्वश्रेष्ठ राज्यों में शामिल है।
आप जानते है कि भारत सरकार हर साल दुनिया की सबसे बडी स्वच्छता प्रतियोगिता यानि स्वच्छ सर्वेक्षण आयोजित करती है। इस साल स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के परिणाम भी हमारे लिए सुखद रहें है। हमारे आठ शहरों में राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त किए है। यह हम सभी प्रदेशवासियों के लिए गौरव का विषय है।
प्रदेश के यह सम्मान दिलाने में आप सभी की बडी भूमिका है। आपके सहयोग से हमनें सिंगल यूज प्लास्टिक, पॉलिथीन को समाप्त करने का संकल्प लिया, हमने गली, मोहल्ले, बाजार, सड़कों को स्वच्छ बनाया। इसके साथ ही सौ प्रतिशत कचरा एकत्र करते हुये उसका निदान भी सुनिश्चित कर रहें है।
हम आपके सहयोग के लिए आपका आभार व्यक्त करते है और भविष्य में इसी प्रकार के निरंतर सहयोग की अपेक्षा रखते है। हम सभी को मिलकर अपने शहर, प्रदेश और देश को साफ और स्वच्छ बनाना है।
आप सभी को पुनः बहुत बहुत धन्यवाद और शुभकामनाएं…..