मालव केसरीजी का 41 वां पूण्य स्मृति दिवस 19 जुलाई को जप- तप के साथ मनेगा

एकासन तप का भव्य आयोजन होगा

रतलाम, 17 जुलाई। मालव केसरी, जैन सुधाकर, श्रमण संघ के मूर्धन्य सूत्रधार, पुज्य गुरूदेव श्री सौभाग्यमलजी म.सा. का 41 वां पुण्य स्मृति दिवस 19 जुलाई को सागोद रोड स्थित श्री सौभाग्य तीर्थ में जप- तप के साथ मनाया जाएगा। इस मौके पर मालव भूषण पंडित रत्न श्री महेन्द्र मुनिजी मसा के पावन सानिध्य में विभिन्न आयोजन होंगे। एकासन तप का भव्य आयोजन भी होगा
श्री सौभाग्य तीर्थ अध्यक्ष कन्हैयालाल गांधी ने बताया श्री धर्मदास जैन मित्र मण्डल ट्रस्ट,श्री सौभाग्य जैन साधना एवं जनकल्याण परिसर, श्री सौभाग्य जैन नवयुवक मण्डल, श्री सौभाग्य प्रकाश भक्त मण्डल, श्री सौभाग्य जैन महिला मण्डल, बालिका व बालक मण्डल के तत्वावधान में पुण्य स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में सुबह 8 बजे नोलाईपुरा से चल समारोह निकाला जाएगा, जो प्रमुख मार्गों से होते हुए सागोद रोड स्थित श्री सौभाग्य तीर्थ पहुंचेगा।
तीर्थ परिसर में सुबह 9,30 बजे से 11.30 बजे तक जाप, श्री सौभाग्य चालीसा का पाठ एवं गुणानुवाद सभा का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद गोतम प्रसादी होगी। कार्यक्रम मे बैजापुर महाराष्ट्र के समाजसेवी पराग छाजेड़ प्रमुख अतिथि रहेंगे। विशेष अतिथि के रूप में जैन कांफ्रेंस नई दिल्ली की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल बाफना (पूना ) उपस्थित रहेगी| अध्यक्षता मालेगांव के समाजसेवी कांतिलाल शंकरलाल दुग्गड़ करेंगे। इस मौके पर प्रमुख वक्ता वाणी भूषण समाज सेवी अभय सुराणा (जावरा ) रहेगे।
पूण्य स्मृति दिवस पर महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, छत्तीसगढ निमाड़ एवं डूंगर सहित देश के विभिन्न स्थानों से गुरूभक्त रतलाम आकर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।
श्री संघ के पूर्व अध्यक्ष, श्री सौभाग्य तीर्थ मार्गदर्शक प्रकाश मूणत, सुरेंद्र कुमार गादिया, अध्यक्ष कन्हैयालाल गांधी, उपाध्यक्ष आजाद कुमार मेहता, आनंदीलाल गाँधी, मंत्री हर्षेंदु भरगट , सहमंत्री अश्विन गंग, कोषाध्यक्ष अंचल मूणत, श्री धर्मदास जैन मित्र मंडल ट्रस्ट के अध्यक्ष रंगलाल चौरडिया, मंत्री मितेश गादिया,कार्यक्रम संयोजक संदीप चौरड़िया, रखब चत्तर, राजेश बोरदिया, निलेश मेहता, श्री सौभाग्य जैन नवयुवक मंडल के अध्यक्ष मनीष मंडलेचा, मंत्री महेंद्र गंग महिला मंडल अध्यक्ष कांता चौरडिया,मंत्री कुसुम पितलिया, बहु मंडल अध्यक्ष मोना बोरदिया, मंत्री सीमा मूणत सौभाग्य प्रकाश युवक मंडल अध्यक्ष हर्ष मूणत एवं मंत्री केतन गाँधी , सहित श्री धर्मदास जैन मित्र मण्डल ट्रस्ट श्री सौभाग्य जैन साधना एवं जनकल्याण परिसर, श्री सौभाग्य जैन नवयुवक मण्डल, श्री सौभाग्य प्रकाश भक्त मण्डल, श्री सौभाग्य जैन महिला मण्डल, बालिका व बालक मण्डल ने धर्मालुजनों से इस अवसर पर अधिक से अधिक उपस्थित होकर गुरूभक्ति का लाभ लेने का आव्हान किया है।