सेवा भारती एवं लायंस क्लब ने मिलकर किया रक्त-स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

रतलाम । सेवा संस्था सेवा भारती तथा लायंस क्लब रतलाम ने अपने सेवा कार्यो को विस्तार देते हुए शासकीय जवाहर विद्यालय बिरियाखेड़ी के विद्यार्थियों के रक्त परीक्षण तथा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में दंत चिकित्सक डॉ. बेला ठक्कर द्वारा छात्रों का दंत स्वास्थ्य परीक्षण किया गया साथ ही लायंस क्लब पैथोलॉजी द्वारा रक्त के नमूने लिए गए। रक्त परीक्षण में विद्यार्थियों को ब्लड ग्रुप तथा हीमोग्लोबिन की जानकारी दी गई जिससे समय पर उचित मार्गदर्शन प्राप्त कर रक्त की कमी को दूर किया जा सकें।
सेवा भारती के अध्यक्ष अनुज छाजेड़ तथा लायंस क्लब अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि सेवा भारती रतलाम मानव सेवा को समर्पित संस्था के रूप में निरंतर कई वर्षो से स्वास्थ्य सेवा प्रकल्पों का संचालन जिले के ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्र में करती आ रही है । वहीं लायंस क्लब रतलाम भी नगर में बेहतर स्वास्थ्य सेवा हेतु सेवा प्रकल्प (पैथोलॉजी लेब तथा क्लिनिक) का संचाल कई वर्षो से करता आ रहा है । दोनो प्रतिष्ठित सेवा संस्थाओं के साथ में सेवा कार्यों का संचालन सेवा क्षेत्र में नवीनता रचनात्मकता के साथ स्वास्थ्य सेवाओं की अधिकाधिक सुविधा प्रदान की जा सकेगी।
कार्यक्रम में सेवा भारती के अनुज छाजेड़, मोहित कसेरा, अभिनव बरमेचा, स्वतंत्र पाटनी, राकेश मोदी, नितिन फलोदिया, आशा दुबे, लायंस क्लब अध्यक्ष दिनेश कुमार, विक्की जैन, स्नेह सचदेवा, हिम्मत सिंह राजपुरोहित, शा. जवाहर स्कूल के संचालक राजेंद्र राठौड़, प्राचार्या मंजुला जादौन, विनिता ओझा, रवि मोदी, राधा मालवीय, मीनाक्षी हरड़े, कीर्ति चावड़ा आदि उपस्थित थे। अंत में विद्यालय की विनीता ओझा द्वारा संस्थाओं को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।