13 से 19 जुलाई तक कथावाचक सुश्री गीता कुमारी जी के मुखारविंद से होगी कथा
रतलाम, 11 जुलाई। रतनपुरी की पावन धरा पर श्री राम कथा का आयोजन होने जा रहा है। एकल अभियान एवं श्री हरि कथा समिति द्वारा 13 से 19 जुलाई तक उक्त आयोजन कराया जाएगा। इसे लेकर समिति के द्वारा श्री कालिका माता सत्संग हॉल में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इसमें महिला समिति सदस्य भी उपस्थित रही।
हरि कथा समिति एवं श्री राम कथा आयोजन समिति द्वारा कथावाचक सुश्री गीता कुमारी जी के मुखारविंद से 13 से 19 जुलाई तक उक्त आयोजन कराया जावेगा। कथा कालिका माता सत्संग हॉल में प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक होगी। कथा से पूर्व नगर में कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा दोपहर 12:30 बजे माणकचौक स्थित गोपालजी का बड़ा मंदिर से प्रारम्भ होकर घांस बाजार, चौमुखीपुल, नौलाईपुरा, गणेश देवरी, रानीजी का मंदिर, नाहरपुरा, पुर्णेश्वर महादेव मंदिर, श्रीमालीवास, नगर निगम, मेहंदीकुई बालाजी, गुलाब चक्कर होते हुए कालिका माता प्रांगण पहुंचेगी। तत्पश्चात् कथा आरंभ होगी। आयोजन समिति ने सभी समाजजनों से अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्म लाभ लेने का आह्वान किया।