रतलाम । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संध्या बेलसरे, मुख्य विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेश मंडलोई ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरमावल का निरीक्षण किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरमावल अब नवीन भवन में संचालित हो रहा है। सीएमएचओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भ्रमण के दौरान राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम, मातृ एवं शिशु देखभाल कार्यक्रम सहित अन्य राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम की प्रगति की जानकारी ली । उन्होंने अस्पताल में सभी प्रकार की आवश्यक सुविधाएं आमजन को सुलभ रूप में प्रदान करने के निर्देश दिए। सीएमएचओ ने लेबर रूम, पोस्ट नेटल वार्ड, सहित अस्पताल के प्रत्येक कक्ष का निरीक्षण करते हुए प्रोटोकॉल आधारित सेवाएं प्रदान करने के निर्देश दिए।
एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए सीएमएचओ ने बताया कि सभी बच्चों को उम्र अनुसार आयरन की सिरप एवं गोली अनुपूरण अवश्य करावे।
06 माह से 03 वर्ष तक के बच्चों को आयरन सिरप मंगलवार एवं शुक्रवार 1उस घर पर बच्चों के पालकों/अभिभावकों द्वारा पिलाना है। (एक बच्चे को एक आयरन सिरप की बोतल घर पर पिलाने के लिए देना है)
03 वर्ष से 05 वर्ष तक के बच्चों को आयरन सिरप मंगलवार एवं शुक्रवार 1उस आंगनवाड़ी केंद्र पर आंगनवाड़ी/आशा कार्यकर्ता द्वारा पिलाना है।
05 वर्ष से 10 वर्ष तक के बच्चों (प्राइमरी स्कूल में जाने वाले बच्चों) को आयरन की गुलाबी रंग की गोली स्कूल टीचर द्वारा मंगलवार को भोजन उपरांत अपने समक्ष खिलाना है।
10 वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों (कक्षा 06 से कक्षा 12 में पढ़ने वाले बच्चों) को आयरन की नीली रंग की गोली स्कूल टीचर द्वारा मंगलवार को भोजन उपरांत अपने समक्ष खिलाना है।