कन्या महाविद्यालय में नव प्रवेशित छात्राओं का दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन

रतलाम । शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रतलाम में नव प्रवेशित छात्राओं के लिए दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं के साथ ही उनके अभिभावकों को भी महाविद्यालय से संबंधित विभिन्न जानकारियों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्य एवं अतिथियों का स्वागत डॉ. अनामिका सारस्वत, डॉ. स्नेहा पंडित, डॉ. सरोज खरे एवं डॉ दीप्ति बंसोड़ ने किया। डॉ. बी वर्षा ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों का परिचय करवाया।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मंगलेश्वरी जोशी ने उद्बोधन देते हुए कहा कि यह जिले का एकमात्र ‘ए’ ग्रेड प्राप्त कन्या महाविद्यालय है। इसमें प्रवेश होना आपके लिए गौरव की बात है । मुझे विश्वास है कि जिस उद्देश्य को लेकर आपका प्रवेश हुआ है उसे आप लगन से पूरा करेंगी। आप में छुपी हुई प्रतिभा को निखारने का कार्य बहुमुखी प्रतिभा के धनी हमारे प्राध्यापक करेंगे। आप अपनी पढ़ाई और अपने लक्ष्य की ओर विशेष ध्यान दे। उन्होंने अनुशासन, उद्देश्य और स्मार्टनेस पर विशेष ध्यान केंद्रित किया।
डॉ तबस्सुम पटेल ने पीपीटी के माध्यम से एनईपी के बारे में विस्तार से बताया। स्नातक 4 वर्षीय पाठ्यक्रम, क्रेडिट सिस्टम, ग्रेड, परीक्षा परिणाम में ग्रेडिंग सिस्टम, स्नातक पाठ्यक्रम, अंक योजना, एईडीपी, सीखो कमाओ योजना, स्वयं पोर्टल आदि से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की। डॉ. मधु गुप्ता ने शासन द्वारा प्राप्त विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं के बारे में जानकारी दी। एनएसएस अधिकारी डॉ. प्रीति शर्मा एवं डॉ. रितिका श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़कर छात्राएँ महाविद्यालय स्तर, संभाग स्तर एवं राज्य स्तरीय शिविरों के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को नए आयाम तक पहुंचाँ सकती हैं। स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. माणिक डांगे ने बताया कि यह मध्यप्रदेश शासन की एक महत्वपूर्ण योजना है, इसमें रोजगारोन्मुखी कार्यशाला, प्लेसमेंट ड्राइव एवं शासन की योजनाओं से भी रूबरू करवाया जाता है। उन्होंने होम साइंस विभाग की जानकारी भी दी। डॉ. स्नेहा पंडित ने भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ की जानकारी देते हुए बताया कि इसके अंतर्गत महाविद्यालय, संभाग एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। एंटी रैगिंग समिति संबंधी जानकारी भी प्रदान की। क्रीड़ा अधिकारी डॉ. दीप्ति बंसोड़ ने महाविद्यालय में उपलब्ध विभिन्न खेल सुविधाओं एवं उनसे जुड़े कॅरियर संबंधी जानकारी प्रदान की। युवा उत्सव प्रभारी डॉ. बी वर्षा ने बताया कि युवा उत्सव छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है, जिसमें 22 विधाएं हैं जो छात्राओं की प्रतिभाओं को नए आयाम प्रदान करती हैं ।
अंत में आभार प्रदर्शन करते हुए डॉ. अनामिका सारस्वत ने कहा कि जिस विश्वास से अभिभावकों ने आपको महाविद्यालय में भेजा है उस विश्वास पर आप खरी उतरें, यही आपसे अपेक्षा है। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में नव प्रवेशित छात्राएँ तथा कार्यालय कर्मचारी उपस्थित रहे ।