रतलाम ।
जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद् रतलाम जिला कलेक्टर श्री राजेश बाथम के प्रयासों से प्रकृतिमय ऐतिहासिक धरोहर गुलाब चक्कर में नगर के संगीत जगत को एक मंच पर लाने एवं नई प्रतिभाओं संगीत सुअवसर देने में सहायक सिद्ध हुआ ।
सोमवार मध्यप्रदेश राज्य आनंद संस्थान जिला रतलाम आनंद क्लब एवं पतंजलि योगपीठ हरिद्वार जिला रतलाम द्वारा आनंदम स्वर लहरों से गुलाब चक्कर गुंजायमान हो उठा।
कार्यक्रम में उपस्थित माननीय न्यायाधीश श्री नीरज पवैया, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रतलाम श्रीमती भूमिका पवैया द्वारा जींदगी के सफर में गुज़र जाते जो मकाम वो फिर नहीं आते गीत प्रस्तुति किया। न्यायधीश श्री नीरज पवैया, पर्यावरण विद खुशाल सिंह पुरोहित, पत्रकार रमेश सोनी का जिला समन्वयक श्रीमती सीमा अग्निहोत्री, योगगुरु विशाल कुमार वर्मा, जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय ने औषधीय पौधा भेंट कर सम्मान किया।
आयोजन में गीतों की प्रस्तुति डॉ योगेन्द्र सिंह चाहर, श्रीमती राधा चाहर, श्रीमती सुदर्शन सिंह, विशाल कुमार वर्मा, श्रीमती विमलेश वर्मा, लेखिका राठौर, डॉ राजीव गुप्ता, महिपाल सिंह सिसौदिया, श्रीमती ज्योति चौधरी, मनोहर कुमार मीणा, रुपेश राठौड़, विनिता ओझा, इंदौर के विजय पाठक द्वारा दी गई संचालन विशाल कुमार वर्मा द्वारा किया गया। अंत में जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद् की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान किए।