जिले में खरीफ 2025 हेतु उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता

रतलाम ।उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्रीमती नीलम सिंह चौहान द्वारा अवगत कराया गया कि खरीफ 2025 में आज 8 जुलाई 2025 को जिले में कुल 11252 मैट्रिक टन यूरिया, 3305 मैट्रिक टन पोटाश, एन.पी.के 6882 मैट्रिक टन तथा 5818 मैट्रिक टन एस.एस.पी कुल 27652 मैट्रिक टन का वितरण कराया गया है। वर्तमान में जिले में 10335 मैट्रिक टन यूरिया, 1565 मैट्रिक टन डीएपी, एनपीके 8868 मैट्रिक टन, पोटाश 1948 मैट्रिक टन तथा एसएसपी 9830 मैट्रिक टन जिले में सहकारिता क्षेत्र एवं निजी क्षेत्र में भण्डारित है।
जिले के किसानों को सुगमता से उर्वरकों का वितरण हो इस हेतु जिला स्तरीय दल का गठन किया गया है साथ ही समस्त उर्वरक निरीक्षकों को सतत भ्रमण कर सुगमतापूर्वक वितरण कराने के निर्देश जारी किए गए है। जिले में पर्याप्त उर्वरकों का भण्डारण होकर किसान भाईयों से अपील की जाती है कि वे अपनी आवश्यकता अनुसार उर्वरकों का भण्डारण करें। जिससे वो अपने खेत में सुचारू रूप् से बोनी कर सकें तथा उर्वरकों का संतुलित मात्रा में ही उपयोग करें।