निर्वाचक नामावली को त्रुटी रहित बनाने हेतु राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 7 जुलाई से 11 जुलाई तक

रतलाम 7 जुलाई 2025। अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी रतलाम ग्रामीण भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 219 रतलाम ग्रामीण अंतर्गत निर्वाचक नामावली को त्रुटी रहित बनाने हेतु बूथ लेवल ऑफिसर एवं सुपरवाईजर के लिए राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 7 जुलाई से 11 जुलाई 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें प्रथम दिवस रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा बीएलओ एवं सुपरवाईजर को उद्बोधन कर निर्वाचक नामावली को त्रुटी रहित बनाने हेतु चुनाव आयोग के निर्देशानुसार कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त प्रशिक्षण में सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्रीमती पिंकी साठे, मास्टर ट्रेनर श्री आर. आर. रोमड़े, श्री विनोज जैन एवं श्री विक्रम सिंह राठौर, निर्वाचन शाखा प्रभारी उपस्थित थे।