रतलाम 7 जुलाई 2025। उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्रीमती नीलम सिंह चौहान ने बताया कि रतलाम जिले में खरीफ फसलों की लगभग 85 प्रतिशत में बुआई हो चुकी है। विभिन्न फसलां के लिए बुआई हेतु निर्धारित लक्ष्य 337500 हेक्टेयर के विरूद्ध 304500 हेक्टेयर में अभी तक प्राप्त जानकारी अनुसार समस्त फसलो का बुआई कार्य हो चुका है। किसान भाई सोयाबीन का अच्छा उत्पादन प्राप्त करने के लिए वैज्ञानिकों द्वारा अनुशंसित तकनीकी पहलुओं का उपयोग करे। कुछ क्षेत्रों में सोयाबीन की फसल 20-25 दिन पहले एवं कुछ क्षेत्रों में 10-15 दिन पहले हुई है जबकि कुछ क्षेत्रों में इसकी बोवनी पिछले सप्ताह सम्पन्न हुई है। उक्त परिस्थिति में सोयाबीन कृषको के लिए इस समय खपतवार नियंत्रण के लिए वरीयता अनुसार हाथ से निंदाई/डोरा/कुलपा चलाए या खड़ी फसल में 25-30 दिन की फसल होने पर उपयुक्त रासायनिक खपतवार नाशक प्रयोग करें। जिन किसानों के यहां पर अत्याधिक वर्षा से जलभराव की स्थिति निर्मित हो रही है वहां पर किसान भाई जल निकासी की उचित उपाय करे।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत जिन किसानों के पास केसीसी नही है वे किसान 31 जुलाई तक कॉमन सर्विस सेन्टर पर एवं जिन किसानों का बैंक में बचत खाता है वहा से भी किसान अपनी फसल का बीमा करा सकते है। खरीफ सीजन हेतु सोयाबीन की 1040/- रूपयें प्रति हेक्टेयर, मक्का 800/- रूपयें प्रति हेक्टेयर एवं कपास 3150/- रूपयें प्रति हेक्टेयर प्रीमियम राशि जमा कर फसल बीमा कराए।