अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन स्थापना दिवस पर रविवार 6 जुलाई को रक्तदान शिविर होगा आयोजित

रतलाम । वैश्य फेडरेशन स्थापना दिवस रविवार 6 जुलाई 2025 को अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन रतलाम द्वारा एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है । कार्यक्रम की जानकारी देते हुए फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोहर पोरवाल, रतलाम जिला इकाई अध्यक्ष वरुण पोरवाल ने बताया की विश्वभर में निवास कर रहे लगभग 30 करोड़ वैश्य बंधुओं के एक मात्र संगठन अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन द्वारा स्थापना दिवस 6 जुलाई को संगठन के वरिष्ठ कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप धारिया के मार्गदर्शन मे रक्तदान शिविर का आयोजन रतलाम में मानव सेवा समिति पर समय प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक किया जायेगा । रतलाम की सभी जागरूक जनता से निवेदन है की उक्त रक्तदान शिविर को सफल बनाए । जिलाध्यक्ष वरुण पोरवाल ने बताया की  संगठन की सक्रिय इकाइयां देश भर के लगभग 26 राज्यों के साथ 700 जिला इकाइयां एवं अनेकों तहसील इकाइयां एवं विश्व के लगभग 15 देशों में मानव सेवा में सक्रिय कार्य कर रही है ,जिला अध्यक्ष पोरवाल ने यह भी बताया कि अंतराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन रतलाम कार्यकारिणी का जल्दी गठन कर वैश्य हित में शहर वेश्यजनों के लिए कार्य किया जाएगा l विगत दिनों आयोजित अंतरराष्ट्रीय बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की मानव सेवा की इसी कड़ी में देशव्यापी रक्तदान शिविर आयोजित किए जाए, इसी कड़ी मे यह शिविर आयोजित किया जा रहा है ।