रतलाम 3 जुलाई 2025। स्कूल शिक्षा विभाग की प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना अंतर्गत विद्यार्थियों को 4 जुलाई 2025 को प्रातः 10:30 बजे मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल की 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत अथवा उससे अधिक अंक अर्जित करने वाले प्रति विद्यार्थी को 25 हजार रुपये की राशि लैपटॉप क्रय करने के लिए उनके बैंक खाते में अंतरित की जाएगी। प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना में लैपटॉप राशि अंतरण का राज्य स्तरीय कार्यक्रम भोपाल में होगा। जिला मुख्यालय पर होने वाले कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया जाएगा। रतलाम जिला मुख्यालय पर होने वाले कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शंभूलाल चंद्रवंशी मुख्य अतिथि रहेगी।