दादी कुंदी दरबार का 15 वां स्थापना दिवस मनाया गया

रतलाम । टीआईटी रोड़ स्थित दादी कुंदी दरबार का धार्मिक आस्था और श्रद्धा के साथ 15 वां स्थापना दिवस मनाया गया । 1 जुलाई से आयोजित तीन दिवसीय स्थापना दिवस के आज समापन दिवस पर सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक भजन कीर्तन सत्संग (सिंधी समाज द्वारा), प्रात: 11.30 से 12 बजे तक आनन्दु साहिब आरती अरदास तथा हुक्मनामा हुआ, 12.30 बजे से गुरू लंगर हुआ जिसमें सभी पदाधिकारियों एवं समाजजनों ने हिस्सा लिया ।
अखंड पाठ साहिब किया गया जो कि लगातार 48 घंटों तक पढ़ा जाता है । पाठ पढने के लिए ज्ञानी अजीत सिंह, गुरविंदर सिंह, ज्ञानी हरजीत सिंह एवं महेश धनवानी जी ने सम्पन्न करवाया । ज्ञानी मानसिंह द्वारा सत्संग भजन कीर्तन किया गया । गुरू राजकुमार गगवानी एवं उनकी पुरी मंडली द्वारा किर्तन आशीर्वचन सुनाएं गए। इस अवसर पर हरि चोतरानी बड़ौदा  (गुजरात) के संत ने कार्यक्रम में सम्मिलित हुए एवं उपस्थिति धर्मालुजनों को प्रवचन सुनाएं। दादी कुंदी दरबार का 15 वां स्थापना दिवस पर रतलाम के सिंधी समाज के सभी नागरिकों को बधाई दी ।
रतलाम सिंधु समाज सेवा समिति अध्यक्ष राम लालचंदानी, रमेश चोयथानी एवं समिति सदस्यों द्वारा हरि चोतरानी एवं महेश धनवानी का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया। दादी कुंदी दरबार में लगातार 15 वर्ष से प्रतिदिन ब्रह्म मुहुर्त एवं संध्या में गुरू की सेवा आरती अरदास श्री महेश धनवानी द्वारा किया जा रहा है। इस वर्ष भी बाबा श्री घनश्यामदास  क$ल्याणी परिवार के साथ ही दिलीप सोमनानी, रामरत्यानी, उत्तम छाबड़ा, राधा स्वामी सत्संग मंडल द्वारा भी सेवा की गई। अखंड पाठ साहिब की सेवा स्व. श्री नानकराम चोयथानी एवं जानकी चोयथानी, शीला जेतवानी  की स्मृति में चोयथानी परिवार द्वारा भजन सत्संग किया गया । जिसमें विनोद छेतिया, सुनिल भोजवानी, शिव त्रिलोकचंदानी द्वारा भजन किर्तन किया गया। आरती अरदास वचन हुक्मनामा महेश धनवानी द्वारा सम्पन्न कराया गया।
इस अवसर पर समाज के राम लालचंदानी, रमेश चोयथानी, मुरली अवतानी, चंद्रप्रकाश हरिश करमचंदानी, कमलेश मुलवानी, पुरन चोयथानी, अनिल जसूजा, सुशील फुलवानी, रमेश करनानी, राजु परियानी, महिला मण्डल की हंसा जसूजा, मीरा सत्यानी, किरण गुरनानी, विन्नी जसूजा, रीना चोयथानी, माया छबलानी, अंजु छबलानी, विन्नी जसूजा, डिंपल जसूजा एवं दीपा धनवानी सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।