रतलाम । श्रमणसंघीय आचार्य सम्राट डॉ शिवमुनी म. सा. की आज्ञानुवर्तिनी, गुरुणी पूज्या श्री कमलावती जी म. सा. की सुशिष्या दक्षिण चंद्रिका महासाध्वी डॉ श्री संयमलताजी म.सा. साध्वी डॉ. श्री अमितप्रज्ञा जी म.सा, साध्वी डॉ श्री कमलप्रज्ञा जी म.सा. साध्वी श्री सौरभप्रज्ञा जी म.सा. आदि ठाना 04 का राजस्थान की पावन धारा उदयपुर का चातुर्मास पूर्ण कर आगामी वर्षावास 2025 हेतु रतलाम शहर में चातुर्मास प्रवेश 4 जुलाई को होगा ।
04 सतियों में से तीन सतिया जी ने जैन दर्शन पर डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है एवं चौथी साध्वी भी अतिशीघ्र ये उपाधि प्राप्त कर लेंगे। महासती जी ओजस्वी प्रवचनकार, मधुर गीतकार है।
पूज्या महासतिया जी का नगर प्रवेश जैन कालोनी से संघरत्न इन्दरमल जैन वकील साहब के निवास से प्रारम्भ होकर नगर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ जे एम डी पैलेस सागोद रोड पर धर्म सभा मे परिवर्तित होगा ।
इस सम्पूर्ण कार्यक्रम के लाभार्थी परिवार बापूलाल महेंद्र कुमार सौरभ बोथरा परिवार रहेंगे। इस अवसर पर मप्र शासन के कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप एवं उदयपुर, बोइसर, मुम्बई भिवंडी, पुणे, पालगढ़ बेंगलोर, कोटा, भोपाल आदि देश के विभिन्न स्थानों सैकड़ो की संख्या में भक्तगण पहुचेंगे।
श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ नीमचौक के अध्यक्ष अजय खमेसरा, महामंत्री विनोद कटारिया, कोषाध्यक्ष अमृत कटारिया, इंदरमल जैन महेन्द्र बोथरा, मणिलाल कटारिया, सुरेश कटारिया, ललित पटवा, प्रेमकुमार जैन मोगर, विनोद बाफना, जयन्तिलाल डाँगी, आशीष कटारिया, राजकुमारी पोखरना, रीना गाँधी, लक्ष्य कटारिया, सुहानी पटवा आदि ने धर्मप्रेमी जनता से निवेदन किया की अधिक से अधिक की संख्या मे पधारकर चातुर्मास प्रवेश को सफल बनावे ।