मेला अधिकारी और कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा सिंहस्थ के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक ली गई

उज्जैन 2 जुलाई 2025 । बुधवार को सिंहस्थ मेला कार्यालय के सभाकक्ष में मेला अधिकारी श्री आशीष सिंह और कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह के द्वारा आगामी सिंहस्थ महापर्व 2028 के अंतर्गत विभिन्न विभागों के अंतर्गत स्वीकृत , निर्माणाधीन तथा प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा बैठक की गई।अधिकारियों के द्वारा लोक निर्माण विभाग, एमपी आरडीसी, बीडीसी, स्मार्ट सिटी , नगर पालिका निगम, उज्जैन विकास प्राधिकरण, सेतु विभाग के द्वारा सिंहस्थ मद के अंतर्गत किए जाने वाले निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की गई । बैठक में विभिन्न विभागों के अंतर्गत निर्माणाधीन प्रोजेक्ट की स्थिति, डीपीआर व वर्क आर्डर आदि की स्थिति की समीक्षा की गई।
मेला अधिकारी श्री सिंह ने कहा कि प्रोजेक्ट टाइमलाइन के अनुसार संचालित किए जाकर पूर्ण किए जाएं। बैठक में जल संसाधन विभाग के अंतर्गत नमामि शिप्रा, बैराज निर्माण, कान्ह क्लोज डक्ट परियोजना की प्रगति की समीक्षा की गई। बताया गया कि बैराज का काम राघौपिपलिया में प्रारंभ हो चुका है। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए की विभिन्न प्रोजेक्ट के अंतर्गत भू अर्जन के जो प्रकरण लंबित हैं, उन्हें शीघ्र निराकृत कर प्रोजेक्ट का कार्य आगे बढ़ाएं।
सिंहस्थ में बनाए जाने वाले नये घाटों की समीक्षा के दौरान घाटों पर हाईमास्ट लैंप लगाए जाने पर चर्चा की गई। मेला अधिकारी श्री सिंह ने कहा कि यदि घाट बहुत अधिक क्षेत्र में फैला हुआ है तो उसे अलग अलग भागों में विभाजित करने की कार्ययोजना बनाई जाए। साथ ही घाटों पर मल्टीपरपज पोल्स आदि लगाए जाने व पौधारोपण करवाए जाने के निर्देश भी दिए गए। मेला अधिकारी श्री सिंह ने घाटों पर लगाए जाने वाले पत्थर की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे पत्थर घाटों पर लगाए जाएं जिनका रखरखाव कम हो और चलते समय फिसलने की संभावना न हो। बैठक में सेवरखेड़ी सिलारखेड़ी, कान्ह क्लोज डक्ट परियोजना की प्रगति की समीक्षा की गई। मेला अधिकारी श्री सिंह ने कहा कि एक स्वतंत्र इंस्पेक्शन एजेंसी बनवाई जाए, जिसमें रिटायर्ड इंजीनियर एवं अन्य एक्सपर्ट शामिल हों , एजेंसी के द्वारा सिंहस्थ के निर्माण कार्यों का का समय-समय पर निरीक्षण किया जाए। बैठक में लोक निर्माण विभाग के द्वारा सिंहस्थ के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की गई।
इसमें हरी फाटक से लालपुल, शंकराचार्य चौराहे वचंदूखेड़ी तक बनाए जाने वाले फोरलेन व अन्य कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि मार्ग निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। ब्रिज निर्माण की समीक्षा के दौरान मेला अधिकारी श्री सिंह ने कहा कि ब्रिज जहां से शुरू और खत्म हो रहे हैं, वहां ट्रैफिक की मर्जिंग और डिमर्जिंग के लिए कार्य योजना बनाई जाए। बैठक में एमपीआरडीसी, स्मार्ट सिटी, यूडीए और नगर निगम के अंतर्गत सिंहस्थ के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक, सीईओ स्मार्ट सिटी श्री संदीप शिवा , सीईओ यूडीए श्री संदीप सोनी एवं संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे। बैठक के पूर्व कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर मेला अधिकारी श्री आशीष सिंह और अन्य अधिकारियों के द्वारा उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर जन्म दिवस की बधाई दी गई और केक काटा गया।