महापौर ने किया तीन दिवसीय योग महोत्सव का शंखनाद

हर घर योगमय स्वच्छ स्वस्थ सुंदर अपना रतलाम

रतलाम । रतलाम करेगा योग नगर के प्रथम नागरिक महापौर प्रहलाद पटेल भारतीय जनता पार्टी पतंजलि योगपीठ हरिद्वार नगर पालिक निगम रतलाम के तत्वावधान में 19 से 21 जून विधायक सभागृह बड़बड़ प्रातः 05ः30 से 07ः30 बजें तक 11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य की थीम पर तीन दिवसीय निःशुल्क इंटिग्रेटेड योग शिवर का शंखनाद किया गया
सर्व प्रथम भारत माता समक्ष वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ दिप प्रज्वलन महापौर प्रहलाद पटेल, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती निशा पवन सोमानी, योग प्रभारी अनुज शर्मा, मंडल अध्यक्ष मयुर पुरोहित, विवेक शर्मा, करण वशिष्ठ, पतंजलि पदाधिकारियों द्वारा किया गया योग सत्र राज्य प्रभारी प्रेम पुनिया, राज्य कार्य कारिणी सदस्य जिला प्रभारी विशाल कुमार वर्मा, भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी डॉ. उत्तम शर्मा, पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी अपार उपाध्याय, महिला पतंजलि राज्य कार्य कारिणी सदस्य जय श्री राठौर, द्वारा दिया गया संपूर्ण सत्र में महापौर प्रहलाद पटेल ने योग साधकों संग योग प्राणायाम आसान योगिक जोगिंग क्रियाओं दंड बैठक सूर्य नमस्कार के साथ प्रोटोकॉल का सफल अभ्यास किया साथ ही नगरवासियों से आव्हान करते हुए सर्व समाज परिवार जन हर आयु वर्ग के नगरवासी योग महोत्सव में आहूति देकर विश्व पटल पर भारत का परचम लहराने में अपनी भूमिका अदा करें।