विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर संपन्न

एनसीसी कैडेट्स ने किया रक्तदान

रतलाम दिनांक 14 जून 2025। विश्व रक्तदाता दिवस 14 जून के अवसर पर जिला चिकित्सालय रतलाम के ब्लड बैंक में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉक्टर एम एस सागर , भाजपा जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय, रोगी कल्याण समिति सदस्य और काकानी सोशल वेलफेयर के अध्यक्ष श्री गोविंद काकानी , रोटरी क्लब ऑफ डायमंड के अध्यक्ष श्री अश्विनी शर्मा , भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी से श्री दीपक दुबे , 21 वी एम पी बटालियन एनसीसी के अधिकारी , जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय तथा श्री रमेश सोलंकी लेब टेक्नीशियन, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अवसर पर श्री प्रदीप उपाध्याय ने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान करके हम किसी का जीवन बचा सकते हैं। सिविल सर्जन डॉ एम एस सागर ने बताया कि रक्तदान से किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं आती है , बल्कि रक्तदान के दौरान रक्त की अनेक प्रकार की जांच निशुल्क हो जाती है। 18 वर्ष से अधिक आयु के कोई भी सामान्य स्वस्थ नागरिक अपनी स्वेच्छा से रक्तदान कर सकते हैं , रक्तदान के पुण्य कार्य को करने वाले लोगों को विभाग की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान किए जाते हैं। कार्यक्रम के दौरान 9 एनसीसी कैडेट्स ने रक्तदान किया। भाटपचलाना में आयोजित शिविर के दौरान वैन द्वारा 46 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया।