प्राचीन बावड़ी की सफाई कर जल संरक्षण का दिया संदेश

रतलाम 06 मई 2025। जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत नगर परिषद नामली, नगर विकास प्रस्फुटन समिति, सेक्टर की नवांकुर संस्था तपस्या वेलफेयर सोसाइटी के साथ नगर की सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं के संयुक्त तत्वावधान में प्रेरणादायक पहल करते हुए हर्देश्वर महादेव मंदिर परिसर में स्थित सदियों पुरानी प्राचीन बावड़ी की साफ-सफाई एवं संरक्षण कार्य संपन्न किया गया।
अध्यक्षता करते हुए नगर परिषद नामली की अध्यक्ष श्रीमती अनीता रजनीश परिहार ने कहा कि नगर परिषद जल संरक्षण जैसे पुनीत कार्यों में सदैव सक्रिय भूमिका निभाएगी। जन अभियान परिषद के इस प्रयास की नगर के सामाजिक कार्यकर्ता सत्येंद्र परिहार ने प्रशंसा की और सभी को संकल्प दिलाया कि इस तरह के प्रयासों को जन-जन तक पहुँचाकर जल संरक्षण को जन आंदोलन बनाया जाएगा। इस अवसर पर जन अभियान परिषद ब्लॉक समन्वयक श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी,परामर्शदाता श्री धर्मपाल शर्मा ने कहा कि जल संरक्षण केवल एक सरकारी या सामाजिक संगठन की जिम्मेदारी नहीं बल्कि यह हर नागरिक का कर्तव्य है। अंत में आभार नगर विकास प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष श्री बंशीलाल कुमावत ने माना।