रतलाम के बिबड़ोद में आशापुरा माताजी मंदिर निर्माण हेतु भक्तिमय आयोजन एवं शिला पूजन सम्पन्न

 

रतलाम। भंडारी परिवार द्वारा अपनी कुलदेवी श्री आशापुरा माताजी एवं श्री सोनाणा खेतलाजी के भव्य शिखरबद्ध मंदिर निर्माण के उपलक्ष्य में दिनांक 1 मई 2025 को एक भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस संध्या का लाभ आनंद जी अभिषेक जी कोठारी परिवार ने लिया।
इसके पश्चात 2 मई 2025 को मंदिर स्थल – बिबड़ोद में शिला पूजन का दिव्य आयोजन बामनिया गादीपति श्री विवेक जी लुणावत (तीर्थ प्रेरक) की निश्रा में संपन्न हुआ। इस पावन अवसर का लाभ मातुश्री प्रभावती पारसमल जी भंडारी एवं मातुश्री राजकुमारी रखबचंद जी भंडारी द्वारा लिया गया।
इस अवसर पर श्री आशापुरा तीर्थ धाम ट्रस्ट, रतलाम द्वारा आगामी योजनाएँ भी प्रस्तुत की गईं, जिनमें एक भव्य सभागृह, विशालकाय भोजनशाला, 40 कमरों वाली धर्मशाला तथा लगभग 3000 वर्ग फीट क्षेत्रफल में सफेद संगमरमर से भव्य मंदिर निर्माण सम्मिलित है।
ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री चंद्रप्रकाश जी भंडारी एवं सभी ट्रस्ट पदाधिकारियों द्वारा उपस्थित समस्त श्रद्धालुओं एवं भक्तों के प्रति हृदय से आभार प्रकट किया गया। यह जानकारी ट्रस्ट के सचिव प्रमोद भंडारी द्वारा प्रदान की गई।