एमएसएमई मंत्री काश्‍यप और विकास कौशल मंत्री टेटवाल द्वारा लघु उद्योग भारती म. प्र. के LEAP ई-पोर्टल का लोकार्पण

रतलाम। एमएसएमई मंत्री श्री चेतन्य काश्यप और कौशल विकास मंत्री श्री गौतम टेटवाल द्वारा आज यहाँ लघु उद्योग भारती मध्य प्रदेश के 32 वें स्थापना दिवस समारोह में LEAP ई-पोर्टल का डिजिटल लोकार्पण किया गया। यह पोर्टल देशभर के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमियों के लिये एक डिजिटल क्रांति के रूप में कार्य करेगा।
समारोह को संबोधित करते हुये श्री काश्‍यप ने कहा की राज्य सरकार एमएसएमई क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिये प्रतिबद्ध है। उन्‍होंने कहा कि भारत वर्ष में मध्यप्रदेश एक ऐसा राज्य है जहां पर 31 मार्च 2025 तक का पूंजी अनुदान उद्यमियों को डीबीटी के माध्‍यम से दिया जा चुका है। LEAP ई-पोर्टल का जिक्र करते हुये कहा कि यह पोर्टल आने वाले समय में छोटे उद्यमियों के लिये वरदान साबित होगा, उद्यमियों को भारत के अलावा बाहरी देशों का भी मार्केट उपलब्ध होगा। समारोह में कौशल विकास मंत्री गौतम टेटवाल ने सरकार द्वारा संचालित कौशल विकास योजनाओं की जानकारी ली।
समारोह में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये हुये उद्यमियों ने श्री काश्‍यप को करोड़ों रुपये के निवेश प्रस्‍ताव दिये। इस आयोजन में लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख अतीत अग्रवाल, अखिल भारतीय उपाध्‍यक्ष ताराचन्‍द्र गोयल, भोपाल इकाई के अध्यक्ष विनोद नायर, प्रदेश अध्‍यक्ष राजेश मिश्रा, अरुण सोनी, श्रीमती सोनल श्रीवास्‍तव, महिला इकाई की सचिव रश्मि गुर्जर सहित 800 से अधिक प्रबुद्धजन और उद्यमी मौजूद थे।

सम्मान समारोह

कार्यक्रम के दौरान संगठन की प्रदेश इकाई के पूर्व अध्‍यक्ष एवं राष्‍ट्रीय स्‍तर के पदाधिकारियों को विशेष रूप से सम्‍मानित किया गया, जिनमें शामिल थे- श्री जितेंद्र गुप्‍ता (पूर्व राष्ट्रीय अध्‍यक्ष) 2017-2019, डॉ. अजय नारंग (2001-2007), श्री उल्‍लास वैद्य (2007-2013), डॉ. नेमीचंद जैन (2013-2017), श्री समीर मुंद्रा (2017-2019), और श्री महेश गुप्‍ता (2019-2023)।