सेंट जोसफ कान्वेट स्कूल प्राचार्य पर पुलिस एफआईआर दर्ज करने हेतु लिखा पत्र

 

रतलाम । सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल संचालक द्वारा स्कूल गेट के पास स्थित बरगद के दो वृक्ष बिना अनुमति के काटने की सूचना मिलने महापौर प्रहलाद पटेल स्थल पर पंहूचे जहां दो बरगद के वृक्ष कटे पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित को दिये।
महापौर प्रहलाद पटेल ने मौके पर पाया कि स्कूल के गेट नम्बर 1 के पास स्थित प्राचीन बरगद के पेड़ एवं इसी गेट के बाहर शासकीय भूमि पर एक अन्य बरगद के पेड़ को बिना अनुमति काटा गया जो कि मध्यप्रदेश वृक्षों का परिरक्षण (नगरीय क्षेत्र) नियम 2002 का घोर उल्लघंन है। महापौर प्रहलाद पटेल ने निर्देशित किया कि स्कूल संचालक पर जुर्माना किया जाये साथ ही एफआईआर दर्ज की जाये।
महापौर प्रहलाद पटेल के निर्देशानुसार प्राचार्य, सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल रतलाम के विरूद्ध प्राचीन बरगद के वृक्ष बिना अनुमति के काटे जाने पर एफआईआर दर्ज किये जाने हेतु थाना प्रभारी स्टेशन रोड़ को पत्र लिखा गया साथ ही इस जानकारी से वन विभाग को भी अवगत कराया गया।