जिले में संचालित शासकीय, अशासकीय स्कूलों के समय में परिवर्तन

रतलाम 09 अप्रैल । कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर डा. शालिनी श्रीवास्तव ने भीषण गर्मी एवं तापमान में वृद्धि के दृष्टिगत जिले के अन्तर्गत संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई, आईसीएसई, माध्यम शिक्षा मण्डल एवं समस्त बोर्ड से सम्बद्ध विद्यालयों का कक्षा नर्सरी से 12 वीं तक के विद्यार्थियों हेतु संचालन का समय प्रातः 7.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक नियत किया गया है।