रतलाम । श्रीमती स्वाति शर्मा पति श्री रोहित शर्मा द्वारा उनकी माताजी का मोतियाबिंद आपरेशन के दौरान निधन हो जाने के सम्बन्ध में शिकायत प्रस्तुत की गई थी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एम.एस. सागर ने प्रकरण की विधिवत् जांच करवाकर फ्रीगंज रोड रतलाम स्थित विमल नैत्रालय का सीएमएचओ कार्यालय द्वारा जारी पंजीयन निरस्त कर दिया है।