दिलीप शर्मा रतलाम को युवा मंच प्रदेश अध्यक्ष के पद पर नियुक्त

रतलाम ।  दिलीप शर्मा रतलाम की सक्रियता से समाज के अनेकों अहम मुद्दों पर ज्ञापनो के साथ समाज की आवाज बुलंद कर रहे है व समाज में अपनी अहम सक्रियता निभा रहे है ।  इसी सक्रियता के चलते श्री विश्वकर्मा काष्ठ एवं लोह कला कल्याण संगठन  के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री किशन जी विश्वकर्मा , संगठन प्रदेश अध्यक्ष श्री लक्ष्मीनारायण जी की अनुशंसा से व संगठन की सर्व सहमति से दिलीप शर्मा रतलाम को युवा मंच प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है । उनकी  इस नियुक्ति पर समाज व मित्रगणों में हर्ष व्याप्त है व उन्हे शुभकामना प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की कामना की है । शीघ्र ही दिलीप शर्मा रतलाम नई प्रदेश कार्यकारिणी का गठन करेंगे ।  यह जानकारी कमलेश विश्वकर्मा ने दी ।