बाबुस एन 81, फॉर यू व अम्बर रहे विजेता
रतलाम 25 मार्च । नेहरू स्टेडियम (पोलोग्राउण्ड) में 22 से 30 मार्च तक आयोजित की जा रही महापौर चैंपियंस ट्रॉफी के तीसरे दिन 24 मार्च को तीन लीग मैच हुए जिसमें बाबुस एन 81, फॉर यू व अम्बर विजेता रहे।
तीसरे दिन सर्वप्रथम बाबुस एन 81 वर्सेस ब्रदर्श के बीच मुकाबला हुआ जिसमें बाबुस एन 81 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाये स्कोर का पीछा करते हुए ब्रदर्स ने 10 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 63 रन ही बना पाई इस तरह बाबुस एन 81 ने 86 रनो से जीत हासिल की।
दूसरा मुकाबला फॉर यू वर्सेस जवाहर के बीच हुआ जिसमें फॉर यू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 91 रन बनाये स्कोर का पीछा करते हुए जवाहर ने 10 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 76 रन ही बना पाई इस तरह फॉर यू ने 15 रन से जीत हासिल की।
तीसरा मुकाबला रियालयब वर्सेस अम्बर के बीच हुआ जिसमें रिलायबल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 66 रन बनाये स्कोर का पीछा करते हुए अम्बर ने 9.3 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 70 रन बनाये इस तरह अम्बर ने 4 विकेट से जीत हासिल की।
आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 1.51 लाख व ट्रॉफी, द्वितीय पुरस्कार 71 हजार व ट्रॉफी, विशेष पुरस्कार मैन ऑफ द सिरीज 31 हजार व ट्रॉफी, बेस्ट बैट्समैन 11 हजार व ट्रॉफी, बेस्ट बॉलर 11 हजार व ट्रॉफी, बेस्ट फील्डर 5,100 व ट्रॉफी तथा मैन ऑफ द मैच 2,100 व ट्रॉफी से पुरस्कृत किया जायेगा।
इस अवसर पर नेता पक्ष भगतसिंह भदौरिया, महापौर परिषद सदस्य पप्पू पुरोहित, धर्मेन्द्र व्यास, अक्षय संघवी, श्रीमती सपना त्रिपाठी, पार्षद शक्तिसिंह राठौर, परमानन्द योगी, श्रीमती निशा सोमानी, श्रीमती देवश्री पुरोहित, श्रीमती हीना मेहता, श्रीमती स्मिता माहेश्वरी, श्रीमती धीरजकुवंर राठौर, पूर्व महापौर परिषद सदस्य पवन सोमानी, पार्षद प्रतिनिधि राजेश माहेश्वरी, किशोरसिंह राठौर आदि ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। अतिथियों का स्वागत निलेश पटेल, राकेश मिश्रा, अनुज शर्मा व सोनू यादव ने पुष्पमाला व पुष्प गुच्छ से किया व प्रतीक चिन्ह भेंट किया।
नगर की खेल प्रेमी जनता व खिलाड़ियों से अपील है कि आयोजित चैपियंस ट्रॉफी में प्रतिदिन आयोजित होने वाले टूर्नामेंट मे अधिकाधिक की संख्या में भाग लेकर क्रिकेट का आनन्द लें।