रामेश्वर महादेव सेवा समिति द्वारा फाग उत्सव एवं होली मिलन समारोह संपन्न

रतलाम । जावरा रोड स्थित श्री रामेश्वर महादेव सेवा मंडल द्वारा फाग उत्सव एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। रंगारंग फाग उत्सव खुशी के रंगों के साथ क्षेत्रीय पार्षद करण केथवास सहित मुख्य अतिथि सुनील सारस्वत जवाहर व्यायाम शाला के गौरव पहलवान एवं भंवरलाल कैथवास रहे। योगेश कैथवास, देवदत्त धरवा, राम शर्मा, रवि आदि सहित क्षेत्र के रहवासी उपस्थित थे। उक्त जानकारी क्षेत्रीय पार्षद करण केथवास ने दी।