रतलाम। प्रथम तीर्थंकर दादा आदिनाथ भगवान का जन्म और दीक्षा कल्याण चैत्र बदी अष्टमी दिनांक 22 मार्च 2025 को हर वर्ष अनुसार इस वर्ष जैन युवा महासंघ (संयुक्त जैन समाज) ने थावरिया बाजार स्थित बाबा साहब मंदिर पर मीटिंग का आयोजन करके निर्णय लिया गया कि दादा आदिनाथ की भव्य रथयात्रा आयोजन कर प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ का रथयात्रा में रथ इंद्रध्वजा,घोड़े,बैंड बाजे तथा नगर में विराजित साधु साध्वी भगवंतो की निश्रा प्राप्त होगी।भव्य रथ यात्रा का शुभारंभ मोतीपुज्य मंदिर चौमुखी पुल से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्ग घास बाजार, दौलतगंज, डालुमोदी चौराहा, न्यू क्लॉथ मार्केट, बजाज खाना से चांदनी चौक होते हुए चौमुखी पुल व मोती पुज्य मंदिर पर संपन्न होगी जैन युवा महासंघ संयुक्त जैन समाज से अनुरोध करता है कि प्रथम तीर्थंकर दादा आदिनाथ की भव्य रथयात्रा को समाज जन पघार कर सफल बनाएं।
मीटिंग में राजेश रांका ,जयवंत कोठारी ,राजेन्द्र दरणा, मुकेश पगारिया, सिद्धार्थ कोठारी,निलेश चोरणीया, जितेंद्र चोपड़ा, निलेश पोरवाल (काकड़ी वाला), श्रीपाल भंडारी, मुकेश धाकड़, किरण जैन, राजेश पोरवाल (काकड़ी वाला), अनिल कोठारी आदि उपस्थित थे। सदस्यों ने प्रथम तीर्थंकर दादा आदिनाथ की भव्य यात्रा को सफल बनाने की अपील की की समाजजन अधिक से अधिक संख्या में पधार कर कार्यक्रम को सफल बनावे। उक्त जानकारी मीडिया को राजेश रांका ने दी।